सड़क हादसे में भोपाल के CAT स्टूडेंट की मौत:देर रात दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था, भदभदा पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

भोपाल के कमला नगर इलाके में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई। घटना करीब 3 बजे की है। युवक अपने दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। रविवार दोपहर उसने CAT परीक्षा दी थी और देर रात तक इसी को लेकर दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक योगेश पाल उर्फ राजा बागसेवनिया का रहने वाला था। उसने पिछले वर्ष बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी। योगेश CAT क्लियर कर किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए करना चाहता था। बीते साल वह परीक्षा पास नहीं कर सका था, इसलिए इस बार दोबारा प्रयास किया था।
रविवार रात उसके रातीबड़ इलाके में रहने वाले दोस्त ने उससे मुलाकात की। दोनों देर रात तक चर्चा करते रहे। इसके बाद योगेश बाइक से दोस्त को छोड़ने रातीबड़ गया। लौटते समय भदभदा पुल के पास अज्ञात भारी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में वाहन का पहिया योगेश के सिर से गुजर गया, जिससे उसके चेहरे और सिर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों आंखें भी पूरी तरह डैमेज हो गईं। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फिजियोथैरेपिस्ट हैं पिता
योगेश के पिता सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ फिजियोथैरेपिस्ट हैं। उसका एक बड़ा भाई है, जो प्राइवेट नौकरी करता है। योगेश परिवार में सबसे छोटा बेटा था। आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच जारी है।





