दिव्या खोसला ने तलाक की खबरों पर भी कसा तंज, बॉलीवुड को कोसा- यह मगमच्छों से भरा, काम के लिए आत्मा नहीं बेचूंगी

एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने हाल ही ‘रेडिट’ पर AMA (Ask Me Anything) सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। साथ ही अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर के बारे में भी बात की। इस दौरान दिव्या ने पति भूषण कुमार संग तलाक की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया। साथ ही बॉलीवुड के जहरीलेपन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा पड़ा है, जहां उन्हें उनके बीच से रास्ता निकालना है।

एक यूजर ने दिव्या खोसला से पूछा कि वह बॉलीवुड में फैले टॉक्सिक माहौल, जहरीलेपन और दिखावे को लेकर लगातार बढ़ते दबाव के बीच खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग कैसे रखती हैं, तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया।

दिव्या बोलीं- बॉलीवुड में मगरमच्छ, काम के लिए आत्मा नहीं बेचूंगी

दिव्या बोलीं, ‘मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां चारों तरफ मगरमच्छ हैं, और आप उनके बीच से रास्ता बना रहे हैं। मुझे लगता है कि सबसे जरूरी चीज है अपने आप के प्रति सच्चे रहना। मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी।’

होना चाहिए अच्छे कर्मों का रिकॉर्ड

दिव्या ने आगे कहा, ‘होता है तो ठीक है, नहीं होता तो भी ठीक है। और उससे भी जरूरी बात यह है कि जब आप ऊपर पहुंचें तो आपके पास अपने कर्मों का एक अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिए।’

क्या तलाकशुदा हैं दिव्या खोसला? दिया यह जवाब

वहीं, चैट सेशन के दौरान एक यूजर ने दिव्या खोसला से साफ-साफ पूछ लिया कि क्या वह तलाकशुदा हैं? इस पर दिव्या ने मजाकिया और चिढ़ वाले अंदाज में कहा, ‘नहीं, लेकिन मीडिया सचमुच यही चाहता है।’ दरअसल, दिव्या खोसला और भूषण कुमार के तलाक की खबरें कुछ समय पहले तब आनी शुरू हो गई थीं, जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से ‘कुमार’ सरनेम हटा दिया था। यह तक कहा गया कि दिव्या ने टी-सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया है। तब एक इंटरव्यू में दिव्या और भूषण के स्पोक्सपर्सन ने बताया था कि उनका तलाक नहीं हो रहा है, बल्कि दिव्या ने नाम ज्योतिष के कारण बदला है।

2005 में शादी की और एक बेटा

दिव्या ने साल 2005 से टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी की थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम रुहान है। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो दिव्या खोसला पिछली बार थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म ‘एक चतुर नार’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ एक्टर नील नितिन मुकेश थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button