ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक ठोकने वाले 5 खिलाड़ी, एक गेंदबाज का भी नाम

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है। अभी तक खेले 14 पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 13 जीत मिली है। मिचेल स्टार्क अपने पिंक बॉल से विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर देते हैं। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाईट टेस्ट में बड़ी पारी खेलना आसान नहीं है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 5 ही खिलाड़ी के नाम पिंक बॉल टेस्ट में शतक है। हम आपको उनके नाम बताते हैं।

फाफ डु प्लेसिस- 118 रन

साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 2016 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में फाफ ने नाबाद 118 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की टीम 259 रन ही बना पाई थी।

स्टीफन कुक- 104 रन

साउथ अफ्रीका के स्टीफन कुक ने उस टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कुक ने 104 रन बनाए थे। दो शतकों के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

असद शफीक- 137 रन

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गाबा में 2016 में डे-नाईट टेस्ट हुआ था। पाकिस्तान को आखिरी पारी में 490 रनों का लक्ष्य मिला था। असद शफीक ने 137 रन बनाए और पाकिस्तान को 450 रनों तक पहुंचा दिया था।

यासिर शाह- 113 रन

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के सामने पिंक बॉल टेस्ट में शतक ठोका था। 2019 में एडिलेड के मैदान पर यासिर ने 213 गेंदों पर 113 रन बनाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को पारी से जीत लिया था।

जो रूट- 138 रन

जो रूट पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गाबा टेस्ट में वह 138 रन बनाकर नाबाद रहे। 206 गेंदों की पारी में रूट ने 15 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला टेस्ट शतक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button