लालू का महुआबाग वाला बंगला, तेजस्वी और कांटा लगा… ‘पगला गया है का, भाग-चुप, हम भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं’

पटना: बिहार की राजधानी पटना के महुआबाग में बन रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आलीशान बंगले पर NDA ने आरोप लगाए हैं। इसके बाद अब राजद की तरफ से उनके विधायक भाई वीरेंद्र ने मोर्चा संभाला है। भाई वीरेंद्र ने लालू यादव के महुआबाग वाले बंगले का बचाव करते हुए तर्क दिए हैं।

लालू के बंगले पर फिर तकरार

भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि ‘यह जमीन बहुत पहले खरीदी गई थी और अब उस पर मकान बनवाया जा रहा है।’ मनेर से राजद के विधायक विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह जमीन किसी से जबरिया नहीं ली गई है। इसको नियम कानून के साथ खरीदा गया है।’ दरअसल जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि महुआबाग के जिस प्लॉट पर लालू यादव का बंगला बन रहा है, उस पर रेलवे में जमीन के बदले नौकरी केस में ईडी ने छापा भी मारा था।

पगला गया है का- भाई वीरेंद्र

बिहार विधानसभा परिसर में भाई वीरेंद्र ने इस सवाल के जवाब पर तुनकते हुए एक पत्रकार को यहां तक कह दिया कि ‘पगला गया है का’। इस दौरान भाई वीरेंद्र ने कहा कि ऐसे तो सबके घर पर कोई न कोई कब्जा कर लेगा। किसके पास कितनी संपत्ति है, कबको पता है। लालू जी ने बहुत पहले ये जमीन खरीदी थी। अब मकान बनाने लगे तो कौन सी बड़ी बात हो गई। इसी बीच एक पत्रकार ने तेजस्वी का नाम ले लिया तभी भाई वीरेंद्र ने उस पत्रकार को कहा कि पगला गया है का, भाग… चुप।’

लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी- BJP

इससे पहले बीजेपी ने एक X पर एक पोस्ट कर लालू के महुआबाग वाले बंगले का वीडियो दिखाया था और उसमें लिखा कि ‘लालू जी का समाजवाद यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार! लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है। पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलीशान महल।’

लूट की संपत्ति ज्यादा दिन नहीं टिकती- JDU

इसके बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि लूट की संपत्ति बहुत टिकती नहीं है और ईडी कभी भी इस जमीन और बंगले को जब्त कर लेगी। आपको बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन अब अदालत ने सीबीआई से केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, जिसमें मर चुके आरोपियों का ब्योरा देने को कहा गया है। अब 8 दिसंबर को केस पर अगली सुनवाई होगी। इसी बीच लालू यादव का नया बंगला चर्चा में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button