चेक पोस्ट से पार हुआ अवैध धान से भरा ट्रक, भटगांव में घेराबंदी कर रोका…

बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर एसडीएम और मंडी सचिव की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भटगांव में घेराबंदी कर धान से भरी एक ट्रक को पकड़ा।
अधिकारियों के अनुसार ट्रक में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के चालान की कॉपी दिखाकर जांजगीर जिले के खोखसा से अवैध रूप से धान लाया जा रहा था। वाहन से 848 कट्टा यानी करीब 339 क्विंटल धान मिला। मौके पर पूछताछ की गई, लेकिन चालक और संबंधित व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद ट्रक को जप्त कर थाने में जमा कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
इस घटना के बाद चेक पोस्ट की निगरानी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। लोग यह पूछ रहे हैं कि यदि ट्रक में अवैध धान था तो वह चेक पोस्ट पार कर भटगांव शहर तक कैसे पहुँच गया।
अब नजर इस बात पर है कि प्रशासन चेक पोस्ट पर तैनात जाँच दल के खिलाफ भी कोई कदम उठाता है या नहीं।





