जया बच्चन पर शत्रुघ्न सिन्हा का पलटवार सुन खूब बजी तालियां और सीटियां, पपाराजी के गंदे कपड़ों पर किया था कॉमेंट

हाल ही में जया बच्चन का वो कॉमेंट काफी चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने पपाराजी के गंदे कपड़ों पर कॉमेंट किया था। एक इवेंट में जया बच्चन ने पपाराजी कल्चर की काफी कड़े शब्दों में आलोचना की थी और उनके एजुकेशन से लेकर उनके पहनावे पर भी सवाल उठाया था। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन की कही बातों से ठीक उल्टी बातें की हैं, जिसे एक्ट्रेस पर उनका पलटवार माना जा रहा है।
हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन के बयान पर रिएक्शन दिया। एक्टर ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर वहां तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी।
‘आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं’
शत्रुघ्न सिन्हा एक वीडियो क्लिप में कहते दिख रहे हैं, ‘आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं। आप लोग बहुत अच्छे हैं।’ इस दौरान वहां इवेंट में उनके साथ मौजूद पूनम ढिल्लों उनकी इस बात पर हंसने लगीं। वहीं वहां चारों तरफ हंसी भी गूंज उठी।
जया बच्चन ने कही थी ये बातें
बता दें कि हाल ही में एक इवेंट में जया बच्चन ने पपाराजी को लेकर कहा था, ‘बाहर ये जो लोग टाइट, कपड़े पहने हुए और हाथों में मोबाइल फोन लिए हुए हैं। उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने की वजह से वे आपकी तस्वीरें ले सकते हैं और जो पिक्चर कहते हैं। ये लोग किस तरह के हैं? कहां से आते हैं, किस तरह की शिक्षा है, क्या बैकग्राउंड है? ये कौन लोग हैं?’
अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती में दरार
यहां ये भी बता दें कि एक जमाने में अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने एक-दूसरे के साथ काम न करने की कसम खा ली। बताया जाता है कि जब अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की शादी की मिठाई भेजी तो शत्रुघ्न सिन्हा ने उसे दरवाजे से ही लौटा दिया था। अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा ने 70 के दशक में फिल्मी पर्दे पर जमकर राज किया था, लेकिन दुर्भाग्य से उनके बीच कुछ गलतफहमियां हुईं और इस जोड़ी ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। शत्रुघ्न की बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में भी इन बातों का उन्होंने जिक्र किया है। फिल्मों को लेकर कॉम्पिटिशन के अलावा ये भी कहा गया कि उनके बीच एक एक्ट्रेस की वजह से रिश्ता खराब हुआ था।





