‘मोहब्बत है…’ एक झलक पाने को क्रेजी हुए फैंस, हनीमून छोड़कर पहुंच गया नवविवाहित जोड़ा

कोलकाता: भारत भले ही फुटबॉल की रैंकिंग में दुनिया में निचली पायदानों पर आता हो, लेकिन यहां फुटबॉल फैंस का क्रेज शायद स्पेन-पुर्तगाल को भी पीछे छोड़ सकता है। ऐसे में मौजूदा फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से कोई एक यदि आपके भारत में हो तो उसकी एक झलक पाने का मौका लोग कैसे छोड़ सकते हैं। फुटबॉल का यह जबरदस्त क्रेज शुक्रवार रात से ही कोलकाता की हर गली में छाया हुआ है, जहां अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के शहर में आगमन का शायद हर शख्स खुद स्वागत करना चाहता है। मेसी शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2.26 बजे कोलकाता पहुंचे, लेकिन उनका एक दीदार करने की चाहत में फैंस शुक्रवार देर रात से ही सॉल्ट लेक स्टेडियम के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। इनमें एक नवविवाहित जोड़ा भी था, जो मेसी को देखने के लिए अपना हनीमून ही कैंसिल करके पहुंच गया।

’10 साल से फॉलो कर रहे हैं मेसी को’

मेसी की एक झलक पाने के लिए सॉल्टलेक स्टेडियम के बाहर पोस्टर लेकर खड़े फैंस में एक नवविवाहित जोड़ा भी है, जिसने अपना हनीमून मेसी के लिए कैंसिल कर दिया। इस फुटबॉल फैन जोड़े ने ANI से कहा,’हमारी हाल ही में शादी हुई है, लेकिन मेसी का दौरा होने के चलते हमने अपना हनीमून प्लान कैंसिल कर दिया है। हम पहले मेसी को देखना चाहते हैं। हम उन्हें 10-12 साल से फॉलो कर रहे हैं और उन्हें देखने के लिए बेहद बेताब हैं। पिछली बार (2011 में) जब वे आए थे, तब हमारी उम्र कम होने के चलते मौका नहीं मिला था। इस बार हम यह मौका नहीं छोड़ सकते थे।’

स्टेडियम के बाहर ठंड में भी हजारों की भीड़

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम के बाहर दिसंबर की कड़कड़ती ठंड के बावजूद हजारों फैंस रात भर लाइन लगाकर खड़े रहे हैं। यह मेसी के गॉट इंडिया टूर 2025 ( GOAT India Tour 2025 ) का पहला चरण है, जिसमें मेसी तीन दिन में चार भारतीय शहरों में जाएंगे। मेसी की फ्लाइट के लैंड करने के समय रात में 2.26 बजे भी हजारों फुटबॉल फैंस गेट नंबर-4 पर अर्जेंटीना के झंडे लहराते हुए ड्रम बजा रहे थे और मेसी के नाम के नारे लगा रहे थे।

‘अर्जेंटीना फिर जीतेगा वर्ल्ड कप’

फुटबॉल फैंस का क्रेज इस कदर है कि वे भारतीय होने के बावजूद अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांग रहे हैं। एक फैन ने कहा,मैं साल 2007 से मेसी को प्यार करता हूं। मोहब्बत है… 2026 में हम फिर वर्ल्ड कप जीतेंगे। अर्जेंटीना चैंपियन बनेगा।’ अर्जेंटीनी फुटबॉल स्टार को एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वीआईपी एग्जिट गेट से बाहर लाया गया। ऐसा ही जोश उनके टूर के अगले तीन शहरों में भी जारी रहने की उम्मीद है। GOAT इंडिया टूर 2025 में मेसी अगले तीन दिनों में तीन और शहरों में जाएंगे, जहां ऐसी ही भीड़ और जश्न दिखाई देने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button