दीपिका पादुकोण के बाद राधिका आप्टे की भी निकली ‘आह’, कहा- मेरी भी बच्ची है, मैं ऐसे 16 घंटे काम नहीं कर सकती

मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और अब इस डिमांड में एक और फीमेल बॉलीवुड एक्ट्रेस शामिल हो गई हैं। पिछले कुछ महीनों से मां बनने के बाद काम के घंटों की लेकर बहस ने जोर पकड़ रखी है। हाल ही में राधिका ने अपनी बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

महिला एक्ट्रेसेस खासकर न्यू मॉम्स के लिए काम के घंटों पर बहस पिछले कुछ महीनों से लगातार चल रही है। इसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण की तरफ से कथित तौर पर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट ‘ से वर्किंग आवर को लेकर 8 घंटे की मांक से शुरू हुई, जिसके बाद खबर आई कि मेकर्स ने उन्हें फिल्म से आउट कर दिया। अब राधिका आप्टे ने इस मांग पर सहमति जताई और खुशी भी कि आखिरकार इस विषय पर बातचीत शुरू हो गई है।

‘जब तक मेकर्स 12 घंटे की शिफ्ट के लिए सहमत नहीं हो जाते मैं काम नहीं कर पाऊंगी’

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में कहा, ‘मैं तब तक काम नहीं कर पाऊंगी जब तक मेकर्स 12 घंटे की शिफ्ट के लिए सहमत नहीं हो जाते। 12 घंटे से मेरा मतलब है पूरी शिफ्ट यानी जिसमें मेकअप और हेयर स्टाइल सब हो। वर्ना हम असल में 16 घंटे काम कर रहे होते हैं क्योंकि तब आपको कम से कम 14 घंटे सेट पर रहना पड़ता है, जिसमें हेयर स्टाइल, मेकअप और शिफ्ट का कुछ और काम शामिल है। इसके बाद आपको कम से कम डेढ़ घंटे का ट्रैवल करना पड़ता है, चाहे आप कहीं से भी काम कर रहे हों।’

‘मेरे लिए इस तरह काम करना संभव नहीं’

राधिका ने कम के तय समय पर जोर देते हुए कहा कि आप 16 घंटे तक घर से दूर नहीं रह सकते, वरना आप अपने बच्चे को कभी देख ही नहीं पाएंगे। उन्होंने फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेसेस जो मां बन चुकी हैं उनकी मुश्किलों पर बात करते हुए कहा, ‘आपको वीकेंड पर छुट्टी भी नहीं मिलती, कभी-कभी तो लंच ब्रेक भी नहीं मिलता। इसलिए, मेरे लिए इस तरह काम करना संभव नहीं है। मैं ऐसे अधिकतर प्रॉजेक्ट पर काम नहीं कर पाऊंगी क्योंकि बहुत से लोग इससे सहमत नहीं होंगे।’

‘मैं अप्रैल तक कोई काम नहीं ले रही’

राधिका आप्टे ने ये भी कहा कि मां बनने के बाद उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं, ‘सिस्टर मिडनाइट’ और ‘साली मोहब्बत’। उन्होंने कहा, ‘इस साल मुझे बहुत काम मिला लेकिन मैं अप्रैल तक कोई काम नहीं ले रही हूं और सभी ऑफर्स ठुकरा दिए हैं क्योंकि मैं अप्रैल के बाद ही काम लूंगी।’ उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल केवल एक फिल्म को लेकर उनकी बात बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button