रेसिंग जगत में शोक की लहर, विमान हादसे में दिग्गज NASCAR ड्राइवर और उनके परिवार का दुखद निधन

नई दिल्ली: उत्तरी कैरोलिना के स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट के पास गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक विमान हादसा हुआ, जिसने न केवल रेसिंग की दुनिया बल्कि पूरे अमेरिका को स्तब्ध कर दिया है। रिटायर्ड NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल , उनकी पत्नी और दो बच्चों सहित कुल सात लोगों की इस भीषण दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उनका निजी बिजनेस जेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस एयरपोर्ट की ओर लौट रहा था और अचानक जमीन से टकराकर आग की लपटों में घिर गया।

एक हंसता-खेलता परिवार और दोस्तों का अंत

इस त्रासदी में 55 साल ग्रेग बिफल के साथ उनकी पत्नी क्रिस्टीना, उनके 5 साल के बेटे राइडर और 14 साल की बेटी एम्मा ने अपनी जान गंवाई। उनके साथ विमान में डेनिस डटन, उनके बेटे जैक और बिफल के करीबी दोस्त क्रेज वाड्सवर्थ भी सवार थे। परिवार की ओर से जारी एक अत्यंत भावुक संयुक्त बयान में कहा गया कि ये सभी उनके लिए पूरी दुनिया थे और उनकी अनुपस्थिति ने जीवन में एक ऐसा खालीपन पैदा कर दिया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। बिफल का परिवार न केवल अपनी खुशहाली बल्कि अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी जाना जाता था।

NASCAR के चैंपियन थे ग्रेग बिफल

ग्रेग बिफल का करियर रेसिंग के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने NASCAR के तीन प्रमुख सर्किटों में 50 से अधिक रेस जीती थीं, जिनमें कप सीरीज की 19 जीत शामिल हैं। वह 2000 में ट्रक्स सीरीज और 2002 में एक्सफिनिटी सीरीज के चैंपियन रहे थे। उनकी मृत्यु पर दुख जताते हुए NASCAR ने उन्हें एक ऐसा प्रतिस्पर्धी बताया जिसने खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके साथी और फैंस उन्हें न केवल एक बेहतरीन ड्राइवर के रूप में बल्कि एक ईमानदार और प्रतिबद्ध दोस्त के रूप में याद कर रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button