‘सात समुंदर पार’ गाने का नया वर्जन देख भड़के लोग, कार्तिक आर्यन की फिल्म का गाना वायरल

34 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘विश्वात्मा’। इसमें सनी देओल और दिव्या भारती सहित कई सितारे नजर आए थे। फिल्म का गाना ‘सात समुंदर पार’ खूब हिट हुआ था। आज भी लोगों की जुबां पर है। पर अब इस गाने को रीमेक किया गया है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म के लिए। पर लोगों को ये नया वर्जन खास पसंद नहीं आ रहा है। ऊपर से लोग कह रहे हैं कि अच्छे खासे आइकॉनिक गाने को बर्बाद कर दिया।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने नए गाने को रिलीज किया, जो 1991 के हिट गाने ‘सात समुंदर पार’ का नया वर्जन है। जैसे ही गाना रिलीज हुआ, लोग रिएक्शन देने लगे। इसे निगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि ‘सात समुंदर पार’ जैसे क्लासिक गाने को क्यों बर्बाद करने की जरूरत थी।





