फतेहपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की मजार में तोड़फोड़, वीडियो हुआ वायरल

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का एक मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वर्षों पुरानी मजार में तोड़फोड़ की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि यह बांग्लादेश नहीं हिंदुस्तान है, यहां पर कोई जिहादी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को हिरासत में लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, ‘एनबीटी ऑनलाइन’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मंगलवार की घटना

जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में वर्षों पुरानी वली शाह बाबा की मजार है। बताया जा रहा है कि इस मजार से समुदाय विशेष के लोगों के साथ हिंदुओं की भी आस्था है। मंगलवार की दोपहर बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता गांव पहुंचे और अचानक मजार को हथौड़े से तोड़ने लगे।

नियम की कही बात

घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस 49 सेकंड के वायरल वीडियो में मजार को साफ तौर पर क्षतिग्रस्त करते देखा जा सकता है। साथ ही, वीडियो में समुदाय विशेष को चेतावनी देते हुए कहा जा रहा है कि इस देश में रहना है तो यहां के जो नियम हैं उसके प्रति समर्पित रहना पड़ेगा, यह बांग्लादेश नहीं है कि किसी हिंदू को उल्टा करके केरोसिन डालकर जला दिया गया, यह हिंदुस्तान है यहां पर कोई भी जिहादी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिरासत में नरेंद्र हिंदू

वायरल वीडियो से मजार टूटने की जानकारी फैलते ही समुदाय विशेष में साफ तौर पर नाराजगी देखी जा रही है। उधर, दो समुदायों के तनाव से जुड़े गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम कराने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने मजार तोड़ने के आरोप में वीडियो के आधार पर बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने कहा, होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के साथ मामले के अन्य पहलुओं की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button