थाना बम्होरीकला पुलिस ने इनामी समेत 2 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़
 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा  फरार / ईनामी वारंटीयो एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवम् एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्होरीकला द्वारा प्रकरण क्रमांक 1182/17 ,धारा 279,337 ताहि  के ईनामी स्थाई वारंटी आरोपी जगदीश पिता  चतुरे कुशवाहा निवासी गांधीगंज  मऊरानीपुर जिला झांसी को थाना बम्होरी कला पुलिस द्वारा कडी मेहनत से खरगुपुरा  तिगेला से गिरफ्तार किया गया व प्रकरण क्रमांक 431/17 धारा 323,294,506,34 ताहि  के स्थाई वारंटी आरोपी पुष्पेंद्र पिता छोटे अहिरवार उम्र 32 साल निवासी टीला थाना बम्होरीकला को चौकी कनेरा पुलिस द्वारा कडी मेहनत से ग्राम टीला से गिरफ्तार किया गया।उक्त दोनों वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरी रामसिया चौधरी थाना प्रभारी बम्होरीकला, उनि आकाश रूसिया चौकी प्रभारी कनेरा, प्र0आर0 117 नरेंद्र ,  ब आर संगम नायक, आर अविनेष यादव, सतीश गौतम,  नागेंद्र , कमल सेंगर , राजीव मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button