ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा, UP में चर्च के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे लोगों को जमकर लताड़ा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कैंटोनमेंट इलाके में एक चर्च के बाहर राइट विंग ग्रुप (दक्षिणपंथी समूहों) के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इस पर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने ऐसी हरकत करने वाले लोगों पर तंज कसा है।

ऋचा चड्ढा ने X पर वायरल वीडियो को री-पोस्ट किया और लिखा, ‘कभी खुद के त्योहारों पर भी कर लिया करो भजन, कीर्तन भाई।’

लोगों ने कहा- बेरोजगारी चरम पर है

ऋचा के अलावा ट्विटर यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, ‘बेरोजगारी अपने चरम पर है।’ दूसरे ने बोला, ‘हनुमान जी भी सोचते होंगे मेरे भक्त कितने बड़े हुटिया हैं मेरे सामने और मेरे लिए कभी नहीं पढ़ते ये हनुमान चालीसा। इनको मस्जिद और चर्च ही दिखता है।’ कुछ लोग ऋचा पर भी निशाना साध रहे हैं। उनसे कह रहे हैं कि वो मस्जिद जाएं, हिंदू आपस में देख लेंगे। बता दें कि ऋचा ने अली फजल से शादी की है

कई जगह हुई तोड़फोड़

इस वीडियो के अलावा कुछ और खबरें भी सामने आई हैं, जहां कुछ लोगों ने क्रिसमस पर की गई सजावट को तहस-नहस कर दिया। कहीं पर तो तोड़फोड़ की। कई जगहों पर जय श्रीराम के नारे भी लगे।

इन फिल्मों में नजर आएंगी ऋचा

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा को 2026 में ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में देखा जाएग। इसके अलावा उनके पास सिल्क स्मिता की बायोग्राफी भी है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button