बांग्लादेश ने दीपू चंद्र दास की लिंचिंग की निंदा की, परिवार को आर्थिक सहायता का ऐलान

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की लिंचिंग पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सरकार ने दीपू के परिवार की प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। दीपू मैमनसिंह में एक फैक्ट्री मजदूर थे। मंगलवार को, बांग्लादेश के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर सी आर अबरार ने यूनुस सरकार की ओर से पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस मुश्किल समय में सहानुभूति और समर्थन का आश्वासन दिया। इस हत्याकांड को लेकर भारत से लेकर अमेरिका तक बांग्लादेश की आलोचना की गई है।
दीपू की पीट-पीटकर की गई थी हत्या
मैमनसिंह में एक फैक्ट्री मजदूर दास को 19 दिसंबर को कथित ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया था, और उनके शव को आग लगा दी गई थी। सरकार ने इस हत्या को एक जघन्य आपराधिक कृत्य बताया जिसका कोई औचित्य नहीं है और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी हिंसा की बांग्लादेशी समाज में कोई जगह नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि आरोप, अफवाहें या विश्वास में मतभेद हिंसक कृत्यों का बहाना नहीं हो सकते, और किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।





