‘पत्नी ने पति को रोते हुए उठाया’ इस वाक्य में कौन रो रहा है? अनुपम खेर का सवाल देख चकराया सिर!

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्टेड रहते हैं। वह वहां अपने विचार से लेकर कुछ अनोखी जानकारी भी साझा करते हैं। मगर इस बार उन्होंने एक पहेली पूछी है, जिसका जवाब काफी पेचीदा है। हालांकि कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपने जवाब तो लिखे हैं, मगर सही क्या है, ये तो अभिनेता ही जानें। वहीं, कुछ यूजर्स ने जवाब की आड़ में उनका मजाक उड़ाया है और चुटकी ली है।
दरअसल, अनुपम खेर ने अपनी एक फोटो के साथ पहेली पूछी- ‘पत्नी ने रोते हुए पति को उठाया- इस वाक्य में कौन रो रहा है?’ इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘है कोई मां का लाल जो इस क्विज का जवाब दे सके?’ इसके साथ कई हैरान और हंसने वाली इमोजी भी लगाई। इस पोस्ट पर डॉक्टर संकेत भोसले ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, ‘पति।’ हालांकि इस पर एक्टर का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया।
अनुपम खेर की पहेली पर लोगों का रिएक्शन
वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘हमेशा पति साहब।’ एक्ट्रेस प्रिया रैना ने लिखा, ‘रोता हुआ तो पति ही हो सकता है।’ एक ने लिखा, ‘घर में उस वक्त किसकी सास मौजूद है। वही रो रहा।’ एक ने लिखा, ‘महिलाएं बोलेंगी पत्नी और पुरुष कहेंगे पति।’ एक ने लिखा, ‘इसे पढ़ने वाला रो रहा है।’ मनीष पॉल ने लिखा, ‘जिसे पता नहीं, वो पति नहीं। हाहहाहा।’ चारुल मलिक ने लिखा, ‘पत्नी व्रता पति।’ वहीं कुछ ने कहा कि ये बहुत ही कन्फ्यूजिंग है।
अनुपम खेर की फिल्में
अनुपम खेर को इस साल ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था। वह ‘तन्वी द ग्रेट‘ के कारण भी सुर्खियों में छाए हुए थे। हालांकि अब वह किसमें दिखाई देंगे, इस को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।





