सामंथा ने दिखाया अपना भूत शुद्धि विवाह, शादी के बाद पति संग कैसे गुजर रहे दिन! 15 फोटोज में समेटा 2025

साल 2025 के अंत में सामंथा रुथ प्रभु के पास बहुत कुछ है। यह साल एक्ट्रेस के लिए बेहद खास रहा। अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने से लेकर अपनी पहली फिल्म ‘शुभम’ को प्रोड्यूस करने तक, यह साल उनके लिए प्रोफेशनल तौर पर काफी अच्छा रहा। और साल के अंत में, सामंथा ने शादी करके अपने जीवन में सबसे बड़ा चैप्टर ऐड किया।
उन्होंने दिसंबर में फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी की। क्रिसमस की शाम पर, सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपने व्यस्त साल को याद करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें अलग-अलग पलों की झलक थी। इनमें उनकी शादी के दिन की एक अनदेखी तस्वीर भी शामिल थी, जिसमें वह शादी के लिबास में राज के बगल में बैठी हैं और राज एक शरारती चेहरा बनाए हुए हैं, जिससे सामंथा हंस रही हैं।
सामंथा का क्रिसमस और साल 2025
तस्वीरों में जिम में उनके ट्रेनिंग का एक वीडियो था और क्रिसमस की भी झलक दिख रही थी। सामंथा ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘कृतज्ञता से भरा एक साल।’
सामंथा की पोस्ट में कई तस्वीरें
इस पोस्ट में सामंथा की मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर भी है। मेहंदी चेन्नई की रहने वाली अरुलमोझी इलवारासु ने लगाई थी। डिजाइन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ईटाइम्स को बताया, ‘सामंथा एक मिनिमल मेहंदी डिजाइन चाहती थीं, जो आजकल ट्रेंड में है। हमने इसमें एक खास टच देने के लिए दूल्हे का नाम ‘राज’ उनकी मेहंदी में छिपा दिया।’





