अक्षय कुमार ने दिव्यांग फैन को तो खुश कर दिया, पर भद पिटवा ली! हर कोई पूछ रहा- क्या मजबूरी थी

गुरुवार को अक्षय कुमार ने अहमद खान की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की पूरी कास्ट की ओर से अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कास्ट को एक सीन की शूटिंग करते हुए दिखाया गया है और अक्षय कुमार के दो अलग-अलग लुक सामने आए हैं। अनाउंस करने के बाद शुक्रवार को एक्टर की एक अलग झलक देखने को मिली जिसके बाद फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
अक्षय कुमार को शहर में देखा गया और उन्होंने लूज पैंट्स पहने हुए थे। फैशन के लिहाज से भले वो नया हो लेकिन फैंस को एक्टर का अंदाज पसंद नहीं आया। वैसे उन्होंने बाद में जो किया उसकी भी खूब तारीफ हुई। एक दिव्यांग फैन ने अक्षय के पास जाकर फोटो खिंचवाने के लिए कहा और उन्होंने झट से मोबाइल लेकर फोटो ले ली।
अक्षय कुमार ने दिव्यांग फैन संग फोटो ली
लेकिन एक फोटो लेने के बाद ही फोन दे दिया। ऐसा करने पर उनकी तारीफ तो खूब हुई लेकिन कुछ लोगों ने ये भी कहा कि एक फोटो लेकर गुस्से में फोन दे दिया और ये साफ दिख रहा है। वहीं, ज्यादा लोगों को अक्षय के फैशन से भी दिक्कत थी। सबने यही कहा कि फैशन के नाम पर कुछ भी उटपटांग करने लगे हैं वो।
‘वेलकम टू द जंगल’ की झलक
इससे पहले, अक्षय ने वीडियो शेयर किया था। जिसमें ‘वेलकम टू द जंगल’ की कास्ट नजर आ रही है। अक्षय एक लुक में लंबे, भूरे बालों और दाढ़ी के साथ दिख रहे हैं, जबकि दूसरे में वे एक्शन गियर में बेहद सजे-धजे नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि वो दो ग्रुप्स के सरगना हैं। तुषार कपूर, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, रवीना टंडन, दिशा पाटनी सहित कुल 25 कलाकारों से ये फिल्म सजी है।
अक्षय कुमार के साथ सबसे बड़ी कास्ट
इसे पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा कि उन्होंने पहले कभी इतने बड़े कलाकारों के ग्रुप का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने लिखा, ‘वेलकम टू द जंगल’ की कास्ट की ओर से आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं! 2026 में सिनेमाघरों में। मैंने पहले कभी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहा… हममें से किसी ने भी नहीं। हम आपको अपना तोहफा देने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शूटिंग पूरी हो गई! बहुत बढ़िया, टीम। इसे साकार करने में शामिल सभी लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हमारे बड़े परिवार की ओर से आप सभी को 2026 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। #वेलकमटूदजंगल #वेलकम3।’
‘वेलकम टू द जंगल’ 2026 में रिलीज
‘वेलकम’ (2007) और ‘वेलकम बैक’ (2015) को फिरोज नाडियाडवाला ने बनाया था और निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। अक्षय, परेश, कटरीना, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, मल्लिका शेरावत, डिंपल कपाडिया और कई कलाकार अब तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। ‘वेलकम टू द जंगल’ 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





