अमिताभ के नाती को धर्मेंद्र से ज्यादा पैसे, जयदीप को 50 लाख, अक्षय की भांजी को सबसे कम

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म ‘इक्कीस’ से बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रीराम राघवन की निर्देशित इस फिल्म में लीड एक्टर के साथ दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इसकी कास्ट की फीस को लेकर एक रिपोर्ट इंटरनेट पर सामने आई है। आइए इस पर नजर डालते हैं।
‘इक्कीस’ की कास्ट फीस:
अगस्त्य नंदा
अगस्त्य नंदा फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का लीड रोल प्ले कर रहे हैं। एशियानेट के मुताबिक, उन्हें इस वॉर ड्रामा में अपने रोल के लिए 70 लाख रुपये मिले हैं।
जयदीप अहलावत
एक्टर ने हमेशा अपनी एक्टिंग से अपनी काबिलियत साबित की है, फिल्म में वो एक बड़ा किरदार निभाते नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, उन्होंने इस बायोपिक के लिए 50 लाख रुपये लिए हैं।
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज हैं, जिन्हें ट्रेलर देखने के बाद से ही उनके अभिनय की खूब तारीफ मिल रही है। उन्हें इस रोल के लिए 20 लाख रुपये दिए गए हैं।
सिमर भाटिया
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार, इस एक्ट्रेस को फिल्म के लिए 5 लाख रुपये मिले हैं।
‘इक्कीस’ के बारे में
यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 21 की उम्र में शहीद हो गए थे। फिल्म का टाइटल उस उम्र पर ही रखा गया है जब इस सैनिक ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। श्रीराम राघवन की निर्देशित यह फिल्म इसलिए भी बहुत मायने रखती है क्योंकि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होगी।
‘धुरंधर’ के कारण बदली रिलीज डेट
फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की धूम के कारण मेकर्स ने रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी। मेकर्स ने कहा कि फिल्म अकेले रिलीज होने की हकदार है, इसलिए रिलीज की तारीख 1 जनवरी 2026 कर दी गई।





