90 रुपये से कम में 35 लीटर की टंकी फुल, कहां मिल रहा दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल?

नई दिल्ली: दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ता जा रहा है लेकिन पेट्रोल-डीजल अब भी ज्यादातर गाड़ियों में यूज होता है। दुनिया में कच्चे तेल का सबसे बड़ा भंडार वेनेजुएला के पास है लेकिन दुनिया में सबसे सस्ता तेल उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में है। इस देश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 0.028 डॉलर यानी 2.52 रुपये है। यानी 90 रुपये से कम में आपकी 35 लीटर की टंकी फुल हो सकती है। अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल भंडार लीबिया के पास है और दुनिया के कुल तेल उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी करीब 3 फीसदी है।
लीबिया के बाद दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में है। इस देश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 0.029 डॉलर यानी 2.61 रुपये है। वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 0.035 डॉलर यानी 3.15 रुपये है। कुवैत, अल्जीरिया, मिस्र, कजाकस्तान, नाइजीरिया, सऊदी अरब, यूएई, इंडोनेशिया, अमेरिका, रूस और पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1 डॉलर से कम है। बांग्लादेश में भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारत से कम 1.015 डॉलर है। चीन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.046 डॉलर है।
भारत में कीमत
भारत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.128 डॉलर यानी करीब 101.42 रुपये है। दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। सरकार ने पिछले साल आम चुनाव से ठीक पहले 14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमत में काफी गिरावट आई है। अभी कच्चा तेल 61.26 डॉलर प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।





