अमेरिका में दो हेलीकॉप्टरों ने एक-दूसरे को मारी टक्कर, हवा में भिडंत देख सहमे लोग, वीडियो

वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को हवा मे दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। हवा में हुई इस टक्कर से एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अटलांटिक काउंटी के एक छोटे से एयरफील्ड हैमोंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुई। दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर बेकाबू होकर नीचे गिरते हुए और फिर उससे घना काला धुआं उठते हुए दिख रहा है।
एपी के मुताबिक, हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रील ने बताया कि बचाव दल सुबह करीब 11 बजे दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने पर मौके पर पहुंचा। पुलिस और फायर क्रू ने हेलीकॉप्टर में लगी आग को बुझाया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि एनस्ट्रॉम F-28A हेलीकॉप्टर और एनस्ट्रॉम 280C हेलीकॉपर के बीच हवा में टक्कर हुई है। हादसे के वक्त दोनों विमानों में सिर्फ पायलट ही सवार थे। एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर है।
हादसे की होगी जांच
फ्रिएल ने कहा कि FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस दुर्घटना की जांच करेंगे। FAA और NTSB के पूर्व दुर्घटना जांचकर्ता एलन डीहल ने कहा कि जांचकर्ता शायद सबसे पहले दोनों पायलटों के बीच किसी भी बातचीत की समीक्षा करेंगे। यह देखेंगे कि क्या वे एक-दूसरे को देख पा रहे थे।डीहल ने कहा कि हवा में होने वाली टक्करें देखने और बचने में विफलता के कारण होती हैं।दुर्घटना स्थल के पास एक कैफे के मालिक सैल सिलिपिनो ने बताया कि पायलट उस रेस्टोरेंट में नियमित रूप से आते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने और दूसरे ग्राहकों ने हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरते देखा। इसके कुछ ही सेकंड बाद हेलीकॉप्टर नीचे की ओर घूमने लगा और फिर दूसरा हेलीकॉप्टर भी तेजी से जमीन पर गिर गया।
लोगों ने बताया खौफनाक मंजर
हैमोंटन निवासी डैन डेमेशेक ने NBC10 को बताया कि वह जिम से निकल रहे थे। इसी समय उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और दो हेलीकॉप्टरों को बेकाबू होकर घूमते देखा। पहला हेलीकॉप्टर सीधा से उल्टा हो गया और घूमते हुए हवा से नीचे गिरने लगा। फिर दूसरे हेलीकॉप्टर से फिर कुछ टूटने आवाज आई और फिर वह हेलीकॉप्टर भी गिर गया। हैमंटन, न्यू जर्सी के दक्षिणी हिस्से में अटलांटिक काउंटी में करीब 15,000 लोगों का एक कस्बा है, यह फिलाडेल्फिया से 56 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।





