कानपुर: भाजयुमो नगर मंडल मंत्री को चौकी में बंद कर पीटा, कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना घेर लिया

कानपुर: यूपी के कानपुर में भाजयुमो पदाधिकारी को रामदेवी चौकी में बंद कर के पीटा गया। भड़के कार्यकर्ताओं ने रविवार रात थाने का घेराव कर हंगामा किया। पीड़ित का आरोप है कि बाल पकड़कर थप्पड़ जड़े गए। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया। एसीपी ने जांच कर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

चकेरी थाना क्षेत्र स्थित लालबंगला सफीपुर प्रथम निवासी सौरभ निषाद ने बताया कि वह भाजयुमो हरजिन्दर नगर मंडल में मंत्री हैं। उनके पिता रामदेवी में सब्जी की दुकान लगाते हैं। वह रविवार दोपहर दो बजे पिता को टिफिन लेकर खाना देने जा रहे थे। इस दौरान मोहल्ले की गली में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। रामादेवी चौकी इंचार्ज और चार से पांच पुलिस कर्मी पहुंचे। उन्होंने ने पांच लोगों के साथ मुझे भी जुआ खेलने के आरोप में पकड़ लिया।

अभद्रता करते हुए मोबाइल छीना

सौरभ का कहना है कि मैंने चौकी इंचार्ज को अपना परिचय दिया और जुआ खेलने के आरोप का विरोध किया। लेकिन चौकी इंचार्ज सभी के साथ मुझे भी पकड़ कर चौकी के आए। सौरभ ने मंडल अध्यक्ष को फोनकर जानकारी दी। चौकी इंचार्ज ने अपशब्द कहते हुए अभद्रता की और मोबाइल छीन लिया। सौरभ का आरोप है कि चौकी में उन्हें डंडे से पीटा गया गया।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

छोड़ने के बाद संगठन के लोगों के साथ शाम को शिकायत करने के लिए पहुंचे तो फिर से उनके साथ अभद्रता की गई। इस बात से नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि चौकी प्रभारी समेत दोषी सिपाहियों को हटाया जाए। एसीपी चकेरी ने बताया कि चौकी प्रभारी और सिपाहियों पर अभद्रता कर पिटाई का आरोप लगाया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button