गड़ा सोना दिलाने का झांसा: तांत्रिक ने किसान से 13 लाख और जेवरात ठगे, मामला दर्ज

सरगुजा। जिले के सेदम थाना क्षेत्र में गड़ा सोना दिलाने के नाम पर एक किसान से 13 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान महेंद्र सिंह पैकरा (37) की शिकायत पर पुलिस ने कथित तांत्रिक सूरज तिवारी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर 2025 को सूरज तिवारी नामक व्यक्ति किसान के घर पहुंचा और खुद को नासिक का निवासी साधु बताया। उसने दावा किया कि महेंद्र की बेटी पर जादू-टोना किया गया है और घर के आंगन में गड़ा सोना मौजूद है। इसके लिए उसने गड्ढा खुदवाकर उसमें नारियल रखवाए और विशेष पूजा-पाठ कराने का झांसा दिया। तिवारी ने कहा कि 13 लाख रुपये एकत्र होने पर वह खास दवा देगा, जिससे सोने-चांदी का भंडार निकल आएगा।

आरोपी किसान दंपती को रायपुर बुलाकर बस स्टैंड पर उनसे नकदी और जेवरात ले गया और बदले में केवल एक दवा का डब्बा दिया। ढाई महीने बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। गड्ढा खोदने पर केवल नारियल मिले। पुलिस का कहना है कि आरोपी का मोबाइल बंद है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से ऐसे झांसे से सावधान रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button