पाकिस्तान में IPL का खौफ, टूर्नामेंट की तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, मोहसिन नकवी को लेना पड़ा फैसला

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी 2026 सीजन की तारीखों में फेरबदल करने का निर्णय लिया है। PCB चीफ मोहसिन नकवी के अनुसार, अब यह टूर्नामेंट 26 मार्च के बजाय 23 मार्च से शुरू होगा। इस बदलाव के पीछे मुख्य उद्देश्य लीग की शुरुआत को पाकिस्तान दिवस के ऐतिहासिक अवसर के साथ जोड़ना है, ताकि उद्घाटन समारोह को अधिक भव्य और यादगार बनाया जा सके। हालांकि, इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ औपचारिक चर्चा के बाद ही लगाई जाएगी। दिलचस्प बात यह भी है कि 26 मार्च से ही भारत में IPL के शुरू होने की संभावना थी, जिसे देखते हुए इस तारीख में बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है।
मुल्तान सुल्तांस का मालिकाना हक और भविष्य
लीग की प्रमुख टीम ‘मुल्तान सुल्तांस’ के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है। पूर्व मालिक अली तरीन के बोर्ड के साथ कुछ विवादों के चलते लीग से हटने के बाद, PCB ने इस टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। मोहसिन नकवी ने साफ किया कि अगले एक सीजन तक मुल्तान सुल्तांस का प्रबंधन और संचालन सीधे तौर पर PCB द्वारा किया जाएगा। इसके बाद, साल 2027 में एक नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसके जरिए टीम को नया मालिक सौंपा जाएगा। साथ ही, बोर्ड ने अली तरीन के लिए दरवाजे खुले रखे हैं और कहा है कि यदि वे चाहें तो भविष्य में किसी नई टीम को खरीदने के लिए उनका स्वागत है।





