परिवार साथ आ रहा, अजित पवार के ऐलान से सियासी भूकंप, संजय राउत ने ‘चाचा-भतीजे’ के साथ अमित शाह को घेरा

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई बीएमसी समेत 29 नगर महापालिकाओं के लिए मंगलवार तक नामांकन किए जा सकेंगे। ठाकरे ब्रदर्स के बाद अब महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया है कि परिवार एक साथ आ रहा है। अजित पवार की एनसीपी ने शरद गुट वाली एनसीपी के साथ पिंपरी चिंचवड़ में गठबंधन का ऐलान किया है। पिंपरी चिंचवड नगर निगम पर बीजेपी ने पिछली बार जीत दर्ज की थी। ऐसे में यहां पर मुकाबला एनसीपी (शरद-अजित) बनाम बीजेपी होगा। महाराष्ट्र की राजनीति में नए घटनाक्रम पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है। राउत ने कहा है कि अजित पवार को बीजेपी को जवाब देना होगा कि बीजेपी जिस शरद पवार से लड़ रही है। वह उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं। राउत ने आगे कहा कि जवाब अमित शाह और शरद पवार को देना होगा। उनसे पूछिए।

अजित पवार ने क्या कुछ कहा?
बारामती में उद्योगपति गौतम अडानी की मौजूदगी में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के साथ मंच साझा किया था। इस कार्यक्रम के बाद रविवार शाम को अजित पवार ने ऐलान किया था कि परिवार एक साथ आ रहा है। अजित पवार ने PCMC (पिंपरी चिंचवड़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन) चुनावों के लिए शरद पवार गुट के साथ गठबंधन की घोषणा की थी। उन्होंने संकेत दिए थे कि जल्द ही सीट-बंटवारे पर समझौता होगा। एनसीपी के दो फाड़ होने और अजित पवार के बीजेपी के साथ जाकर डिप्टी सीएम बनने के बाद यह पहला मामला है। जब एनसीपी के दो खेमे एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। अजित पवार ने यह घोषणा पार्टी उम्मीदवारों के लिए तलवडे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की थी। उन्होंने कहा था कि पिंपरी चिंचवड़ में, एनसीपी घड़ी के चुनाव चिन्ह वाली पार्टी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) तुरही के चुनाव चिन्ह वाली पार्टी नगर निगम चुनाव गठबंधन में लड़ेंगी।महाराष्ट्र के हित में लेंगे बड़े फैसले
अजित पवार ने कहा था कि एक परिवार एक साथ आ रहा है क्योंकि बहुत से लोग ऐसा चाहते थे। उन्होंने कहा था कि हम एक किसान परिवार से आते हैं। खेती हमारी जाति है। महाराष्ट्र के बड़े हित में कुछ फैसले लेने होंगे। यह दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की पहली आधिकारिक घोषणा है, जबकि पुणे सहित अन्य नगर निगमों में गठबंधन के लिए बातचीत जारी है। रैली के दौरान, पवार ने वार्ड 12 के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की, जहां अविभाजित एनसीपी ने 2017 के चुनावों में सभी चार सीटें जीती थीं। उम्मीदवार पंकज भालेकर, शरद भालेकर, सीमा भालेकर और चारुलता सोनवणे हैं। गौरतलब हो कि अजीत पवार के नेतृत्व में पहले 1992 और 1999 के बीच कांग्रेस और फिर अविभाजित एनसीपी ने 1999 और 2017 के बीच पिंपरी चिंचवड़ पर शासन किया। बीजेपी ने 2017 में 128 सीटों में से 77 सीटें जीतकर नगर निकाय पर नियंत्रण कर लिया, जबकि एनसीपी दूसरे स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button