प्रधानमंत्री आवास योजना से इनेश्वर चन्द्राकर को मिला अपना पक्का आवास

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल रही है। शासन की इस योजना के तहत पक्का आवास मिलने से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से जरूरतमंद परिवारों को न केवल अपना घर मिला है, बल्कि उन्हें सम्मान एवं सुरक्षा के साथ जीने के लिए एक माहौल मिला है। जनसामान्य के जीवन स्तर का उन्नयन हुआ है। इसकी एक बानगी दिखाई दी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जंगलेसर निवासी श्री इनेश्वर चन्द्राकर के पक्का आवास में, जहां उन्होंने शासन की मदद से अपने सपनों का आशियाना बना लिया है। उन्होंने बताया कि पक्का आवास निर्माण करने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए अनुदान मिला। इसके साथ ही मनरेगा के तहत 25 हजार रूपए का 95 दिन का रोजगार भी मिला।

श्री इनेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि कच्चा मकान पूरी तरह जर्जर हो गया था। बरसात के दिनों में कच्चे आवास में रहने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। कच्चे घर को हर वर्ष रिपेयरिंग करवाना पड़ता था, जिसमें हर वर्ष खर्च करना पड़ता था। बरसात और ठंड के दिनों में बहुत दिक्कत होती थी। बरसात के दिनों में बच्चों के पढ़ाई-लिखाई एवं स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता था। जिसे देखते हुए खेत बेचकर पक्का मकान बनवाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन तभी शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से पक्का मकान बनाने के लिए हिम्मत आयी और योजना का लाभ लेते हुए सर्वसुविधायुक्त पक्का आवास बनवा लिया है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से पक्के मकान बनाने का सोच रहे थे, लेकिन हिम्मत नहीं हो रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए सहायता मिलने से हिम्मत आयी और अपने सपनों का घर बनवाया और इसे सजाया है। इन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पक्के आवास में आराम से और स्वच्छ वातावरण में निवास कर रहे है। इस योजना से कमजोर वर्ग के परिवारों को पक्का आवास निर्माण करने की हिम्मत देती है। उन्होंने पक्का आवास निर्माण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button