RSS प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

वे 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान 31 दिसंबर को अभनपुर के सोनपैरी स्थित असंग देव कबीर आश्रम में भव्य हिन्दू संगम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर संघ और सहयोगी संगठनों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

इधर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी मंगलवार को रायपुर आएंगे। वे ठाकरे परिसर में अटल स्मृति आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक लेंगे।

इसके बाद एकात्म परिसर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत 100 से 500 या उससे अधिक नए सदस्य बनाने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि भाजपा का राष्ट्रीय संगठन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा भी प्रदेश और जिला स्तर पर विभिन्न आयोजन कर रही है। अटल स्मृति आयोजन के लिए राज्य और जिलों में समितियों का गठन किया गया है।

राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह बैठक के दौरान अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे और आगामी आयोजनों की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button