एकता कपूर ‘पवित्र रिश्ता’ का नाम चुराने पर भड़कीं, चैनल को लताड़ा- दिमागी दिवालियापन आ गया है

जी टीवी का फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ एकता कपूर का शो था और ये घर-घर में बहुत पॉपुलर हुआ। इसी को लेकर अब एकता कपूर भड़क गई हैं। उनका कहना है कि उनकी जानकारी के बिना इस शो के नाम का इस्तेमाल किया गया है वो भी जी टीवी पर।

एकता कपूर का शो ‘पवित्र रिश्ता’ 2009 में आया था और भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक बन गया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अब अपनी आपत्ति जताई। एकता ने एक प्रोजेक्ट के लिए इस नाम के गाने का इस्तेमाल करने की आलोचना की और इसके पीछे की क्रिएटिविटी और नैतिकता पर सवाल उठाया।

मेकर्स पर बरसीं एकता कपूर

अपने पोस्ट में, एकता ने मेकर्स पर उनके शो के नाम का सहारा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि जब क्रिएटर्स अपनी खुद की चीज बनाने में विफल होते हैं, तो वे दूसरों के काम का सहारा लेते हैं, और इसे ‘भयानक नैतिकता’ और दिवालियापन भी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि टाइटल के चुनाव में ‘कुछ भी पवित्र नहीं’ था।

‘पवित्र रिश्ता’ शो बन रहा

यह विरोध जी टीवी के नए रोमांटिक ड्रामा ‘पवित्र रिश्ता’ के लॉन्च से पहले आया है, जिसे सिद्धार्थ वंकरा ने बनाया है और अमन सचदेवा ने प्रोड्यूस किया है। आगामी शो में अबरार काजा और प्रियांशी यादव लीज रोल्स में हैं, जबकि पल्लव प्रधान और रूपा दिवेटिया भी शो का हिस्सा हैं। एक ही नाम होने के बावजूद, इस नई सीरीज का एकता कपूर के मूल प्रोडक्शन से कोई लेना-देना नहीं है।

शो की शूटिंग होगी जनवरी में

खबरों के मुताबिक, शो की शूटिंग जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है और फरवरी में इसके प्रीमियर की संभावना है। एकता कपूर की बात ने ऑनलाइन बड़ी बहस छेड़ दी है, जिसमें दर्शक भी इसके दोबारा इस्तेमाल करने की नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का ‘पवित्र रिश्ता’

‘पवित्र रिश्ता’ का प्रीमियर 2009 में जी टीवी पर हुआ था और इसे एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत बनाया था। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने मानव और अर्चना का रोल प्ले किया था। यह शो एक मिडिल क्लास कपल के प्यार, पारिवारिक जिम्मेदारियों और त्याग के संघर्षों पर बेस्ड था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button