सौरव गांगुली के हाथ फिर लगी निराशा, काव्या मारन की टीम ने धमाकेदार अंदाज में मारा मैदान

ग्केबेर्हा (साउथ अफ्रीका): आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 47 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी खेली जिससे सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 48 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 188 रन बनाए। कैपिटल्स की टीम इसके जवाब में 18 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। सनराइजर्स ने लगातार दूसरे मैच में बोनस अंक हासिल किया और उसके अब 10 अंक हो गए हैं।
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद डिकॉक ने मैथ्यू ब्रिजट्के के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 70 गेंद पर 116 रनों की साझेदारी हुई। ब्रिट्जके ने 33 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। डिकॉक ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे जॉर्डन हरमन (20 गेंदों में 37 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे सौरव गांगुली प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच हैं। इसी सीजन उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है लेकिन कैपिटल्स का दो मैचों के बाद भी खाता नहीं खुल पाया है। उसे अपने पहले मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी।





