सुंदरलाल शर्मा वार्ड में मतदाता सूची से हजारों नाम गायब, कांग्रेस ने उठाए सवाल

रायपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम गायब होने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया के कारण वार्ड के लगभग 2000 से 3000 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संदीप तिवारी ने बताया कि नियमानुसार बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मजबूरी में लोगों ने स्वयं बूथ पर जाकर फॉर्म लिए और निर्धारित तिथि के भीतर जमा भी किए, इसके बावजूद उनके नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़े गए। अब दावा-आपत्ति की प्रक्रिया में जनता को बार-बार बूथ के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
संदीप तिवारी ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार मूलभूत सुविधाएं देने के बजाय विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है और जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि मतदाता सूची में हुई त्रुटियों को तुरंत सुधार कर प्रभावित नागरिकों को राहत दी जाए।





