गरियाबंद में हिस्ट्रीशीटर का मर्डर, 11 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में एक हिस्ट्रीशीटर युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गांव के ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आपसी रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। 29 दिसंबर की सुबह देवरी गांव में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान हितेश्वर तारक (निवासी देवरी) के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि हितेश्वर के खिलाफ राजिम थाने में गुंडा-बदमाश की फाइल दर्ज थी। इसके अलावा उस पर मारपीट और चोरी के कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज थे।
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की गहन जांच की तो पता चला कि 28 दिसंबर की रात करीब 11 बजे गांव के ही 11 लोगों ने आपसी रंजिश के चलते हितेश्वर को उसके घर से जबरन बाहर निकाला और कोपार–बोरसी रोड तक घसीटते हुए ले गए। वहां लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को देवरी गांव में सड़क किनारे फेंक दिया।





