‘पागल हो गया क्या?’, अक्षय खन्ना ने मुकेश छाबड़ा को लगाई थी डांट, रहमान डकैत का रोल किया था ऑफर

‘धुरंधर’ में बेशक रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, पर सारी लाइमलाइट अक्षय खन्ना बटोर ले गए, जिन्होंने फिल्म में रहमान डकैत का रोल प्ले किया है। जबकि फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी जैसे एक्टर्स भी थे, पर फिर भी अक्षय खन्ना छाए रहे। लेकिन इस फिल्म की कास्टिंग करना बहुत मुश्किल भरा रहा और इसमें मुकेश छाबड़ा की हालत खराब हो गई। उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। साथ ही बताया कि जब उन्होंने अक्षय खन्ना को रहमान डकैत के रोल के बारे में बताया, तो वह उनसे बोले थे, ‘पागल हो गया है क्या?’
मुकेश छाबड़ा ने ‘इंडियाटुडे’ से बातचीत में बताया कि ‘धुरंधर’ की कास्टिंग में उन्हें एक साल लग गया। मुकेश के मुताबिक, जब वह ‘धुरंधर’ से जुड़े तो रणवीर सिंह को पहले ही साइन किया जा चुका था।
‘धुरंधर’ के लिए रणवीर पहले से थे फाइनल, मुकेश छाबड़ा ने की बाकी कास्टिंग
मुकेश छाबड़ा ने बताया, ‘जब मैं आया तब रणवीर सिंह पहले से ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए थे। एक बार एक बड़ा स्टार मिल जाए तो और स्टार्स को लाना नामुमकिन हो जाता है। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का यही तरीका है।’ हालांकि, इसके बावजूद कास्टिंग से जुड़े हर फैसले को बहुत सावधानी से लिया गया। मुकेश बोले, ‘चाहे वो दानिश पंडोर हों, राकेश बेदी हों, अक्षय खन्ना हों या आर माधवन। कास्टिंग के छोटे से छोटे विचार पर भी बारीकी से विचार किया गया।’
रहमान डकैत के लिए अक्षय खन्ना का नाम, आदित्य धर डर गए थे
मुकेश छाबड़ा ने फिर बताया कि ‘धुरंधर’ की बाकी कास्ट को लेकर उनके दिमाग में ऐसे-ऐसे आइडिया और नाम थे कि डायरेक्टर आदित्य धर को लगा कि वह पागल हो गए हैं। ऐसा ही एक आइडिया फिल्म में अक्षय खन्ना को साइन करने का था क्योंकि वह बहुत ही चुनिंदा किरदार करने के लिए जाने जाते हैं। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि ‘धुरंधर’ के लिए अक्षय खन्ना का नाम सुनकर सभी एक्साइटेड थे, पर इस बात को लेकर संशय था कि खन्ना इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए राजी होंगे या नहीं।
मुकेश छाबड़ा से बोले थे अक्षय- पागल हो गया है क्या?
फिर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि अक्षय खन्ना से उनकी पहली मुलाकात कैसी रही। मुकेश ने बताया कि अक्षय खन्ना संग पहली मुलाकात और बातचीत इतनी सहज नहीं रही। उन्होंने बताया, ‘सच कहूं तो मैंने तब ‘छावा’ नहीं देखी थी। लेकिन मैंने उन्हें फोन किया। उन्होंने पहले मुझे डांटा। उन्होंने कहा, ‘क्या पागल हो गया है?’ मैंने उनसे कम से कम एक बार मेरी बात सुनने का अनुरोध किया।’
रहमान डकैत के लिए अक्षय खन्ना ऐसे हुए राजी
लगातार कोशिश करने का फल मिला और अक्षय आखिरकार मुकेश छाबड़ा और डायरेक्टर आदित्य धर से मिलने के लिए राजी हो गए। मुकेश ने बताया, ‘मैंने उन्हें ऑफिस आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं तो यहां रहता ही नहीं हूं। बोल कहां आना है?’ जब अक्षय ने हां कहा तो मैंने कहा कि वाह, यह तो बहुत बढ़िया है।वह आए और चार घंटे तक बैठे रहे। उन्होंने चुपचाप सुना। वह सिगरेट पीते रहे।’
मुकेश छाबड़ा से बोले अक्षय खन्ना- चलो करते हैं भाई
मुकेश छाबड़ा ने आगे बताया, ‘जब हमने काम खत्म कर लिया, तो उन्होंने कहा कि शाबाश यार। बहुत मजा आएगा।’ हालांकि, अक्षय के इस रिएक्शन के बावजूद मेकर्स कुछ दिनों तक चिंता में रहे। उनकी शंकाएं आखिरकार तब दूर हुईं जब अक्षय ने खुद फोन किया और कहा कि चलो करते हैं भाई।’
अब ‘महाकाली’ में बिजी अक्षय खन्ना
वहीं, अक्षय खन्ना ने अब तमिल फिल्म ‘महाकाली’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट से तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने फैंस को उत्साहित कर दिया है। इस साल अक्षय के पास 7 बड़ी फिल्में हैं, जिनमें ‘महाकाली’ के अलावा ‘धुरंधर 2’ भी है। ‘दृश्यम 3’ भी लिस्ट में शामिल थी, पर एक्टर अब इस फिल्म को छोड़ चुके हैं और उनकी जगह जयदीप अहलावत ने ली है।





