शशि कपूर के पोते जहान कपूर के पास हिट सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ के बाद भी नहीं काम! वजह बताई तो छलका दर्द

मशहूर एक्टर शशि कपूर के पोते जहान कपूर इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कपूर खानदान के इस चिराग ने साल 2025 में वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरीज सुपरहिट रही थी और जहान कपूर की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया था। हर तरफ जहान कपूर की ही चर्चा थी और कहा जा रहा था कि उनका फ्यूचर रोशन है। और तो और इस सीरीज ने जहान कपूर को दुनियाभर में पहचान दिला दी थी और कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते। हालांकि, उन तारीफों और अवॉर्ड्स का जहान को असल में फल नहीं मिला। दरअसल, एक्टर के पास ‘ब्लैक वारंट’ के बाद से कोई प्रोजेक्ट नहीं है और स्ट्रगल करना पड़ रहा है।
’‘ब्लैक वारंट’ एक ऐसा तोहफा है जो लगातार आपको देता रहता है। अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलना बेहद खुशी और गर्व की बात है। ये वो चीजें नहीं हैं, जिनकी आप उम्मीद करते हैं, ये तो हैरानी की बात है। जब दूसरे लोग मुझे बताते हैं कि इस फिल्म ने उन पर कैसा प्रभाव डाला है, तो मुझे हमेशा खुशी और हैरानी होती है। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा।’
‘ब्लैक वारंट’ के बाद से जहान कपूर ने साइन नहीं किया कोई प्रोजेक्ट
बेशक, ‘ब्लैक वारंट’ सीरीज सुपरहिट रही थी, पर इसके बाद से जहान कपूर कहीं गायब से हो गए, क्योंकि उन्होंने अपने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया। इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘कुछ मजेदार चीजे हैं, जिनके साकार होने की मैं उम्मीद करता हूं, लेकिन काम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। सच्चाई यह है कि भले ही लोग आपके काम को पसंद कर रहे हों, वो बड़ी ताकतों के भरोसे होते हैं। कई लोगों के ‘ब्लैक वारंट’ को साल की सर्वश्रेष्ठ सीरीज कहने के बावजूद काम करना मुश्किल रहा है। मैं बिजी रहना चाहता हूं। मैं उन लोगों के साथ काम करना चाहता हूं, जिन पर मुझे भरोसा है, लेकिन ‘ब्लैक वारंट’ के बाद से मैंने अभी तक कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है।’
‘अपनी इमेज को संवारना मेरा एजेंडा नहीं’
जहान कपूर ने आगे कहा, ‘बहुत से लोग ऐलान तो करते हैं, लेकिन फिर उनकी फिल्मों का कुछ नहीं होता। ये वो लोग हैं जो रेलिवेंट बने रहने के लिए पब्लिसिटी के भूखे रहते हैं। एक बात जिससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं, वो ये है कि मैं रेलिवेंसी पीछे नहीं भाग रहा हूं। मैं लोगों और कहानियों की तलाश में हूं और मुझे भरोसा है कि ईमानदारी और सच्चाई से कहानी को आगे बढ़ाकर, मेरी रेलिवेंसी और अहमियत अपने आप स्थापित हो जाएगा। मैं खुद का प्रचार या पीआर करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, क्योंकि अपनी इमेज को संवारना मेरा एजेंडा नहीं है। जो भी अवसर मेरे सामने आए, उसमें हिस्सा लेने में मुझे खुशी होगी।’
‘अपनी इमेज को संवारना मेरा एजेंडा नहीं’
जहान कपूर ने आगे कहा, ‘बहुत से लोग ऐलान तो करते हैं, लेकिन फिर उनकी फिल्मों का कुछ नहीं होता। ये वो लोग हैं जो रेलिवेंट बने रहने के लिए पब्लिसिटी के भूखे रहते हैं। एक बात जिससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं, वो ये है कि मैं रेलिवेंसी पीछे नहीं भाग रहा हूं। मैं लोगों और कहानियों की तलाश में हूं और मुझे भरोसा है कि ईमानदारी और सच्चाई से कहानी को आगे बढ़ाकर, मेरी रेलिवेंसी और अहमियत अपने आप स्थापित हो जाएगा। मैं खुद का प्रचार या पीआर करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, क्योंकि अपनी इमेज को संवारना मेरा एजेंडा नहीं है। जो भी अवसर मेरे सामने आए, उसमें हिस्सा लेने में मुझे खुशी होगी।’





