कौन हैं राजीव सिद्धार्थ, जिन्हें कीर्ति कुल्हारी कर रहीं डेट, तलाक के 4 साल बाद कन्फर्म किया रिश्ता

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने आखिरकार एक्टर राजीव सिद्धार्थ संग अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया है। पिछले काफी समय से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही थीं, पर उन्होंने कुछ रिएक्ट नहीं किया था। हालांकि, न्यू ईयर के दिन कीर्ति कुल्हारी ने कन्फर्म कर दिया कि वह राजीव सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। राजीव उनके साथ वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ में नजर आए थे। कीर्ति कुल्हारी ने राजीव सिद्धार्थ के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो वायरल हो रही हैं और फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं। यहां देखिए कीर्ति कुल्हारी का पोस्ट और जानिए राजीव सिद्धार्थ के बारे में सबकुछ:

कीर्ति कुल्हारी ने राजीव सिद्धार्थ संग ऑफिशियल किया रिलेशनशिप

कीर्ति कुल्हारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजीव सिद्धार्थ के साथ अपनी तस्वीरों की एक रील शेयर की। इसमें उन्होंने अपने प्यार भरे पलों की झलक दिखाई, जिनमें कार वाली सेल्फी औरलिफ्ट की तस्वीर से लेकर राजीव के माथे पर चूमते हुए तस्वीर भी शामिल है। वीडियो जब खत्म होता है, तो आखिर में खिड़की पर दिल और तीर का निशान बना नजर आता है। इस रील को शेयर कर कीर्ति ने लिखा, ‘एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। हैप्पी न्यू ईयर।’

कीर्ति कुल्हारी के पोस्ट पर फैंस ने बरसाया प्यार, किए ऐसे कमेंट्स

कीर्ति कुल्हारी का यह रील तुरंत ही वायरल हो गया और फैंस ने प्यार भरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। ‘फोर मोर शॉट्स’ में कीर्ति कुल्हारी की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस मानवी गगरू ने कमेंट किया, ‘हैप्पी न्यू ईयर लवलीज़।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मिहिर और अंजना दूसरी दुनिया में एक हो गए।’ एक का कमेंट है, ‘टाउन में नया कपल आया है। आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।’ एक बोला, ‘आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं, लेकिन ये बोलना है कि ये तो सिद्धी का पति था ना?’

कीर्ति कुल्हारी का साल 2021 में पति से हुआ था तलाक

मालूम हो कि कीर्ति कुल्हारी तलाकशुदा हैं। उन्होंने पांच साल की शादी के बाद पति साहिल सहगल से 2021 में तलाक ले लिया था। कीर्ति ने इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी थी, और कहा था कि तलाक का फैसला उनके लिए आसान नहीं था। वहीं, कीर्ति और राजीव सिद्धार्थ के अफेयर की खबरें तब शुरू हुईं, जब एक्ट्रेस ने साल 2025 में एक्टर संग तस्वीरें शेयर की थीं।

कौन हैं राजीव सिद्धार्थ?

राजीव सिद्धार्थ एक एक्टर हैं। वह फिल्मों के अलावा टीवी, थिएटर और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। धनबाद, झारखंड के रहने वाले राजीव सिद्धार्थ ‘जॉली एलएलबी’ में नजर आए। वह वेब सीरीज ‘आश्रम’ में अक्की के किरदार में नजर आए। ‘फोर मोर शॉट्स’ में भी राजीव नजर आए और उन्हें काफी पसंद किया गया। एक्टिंग में आने से पहले राजीव सिद्धार्थ ने एक फर्म में वेल्थ एडवाइजर के तौर पर काम किया था। उन्होंने मुंबई के नर्सी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए किया है। इसके बाद वह नौकरी छोड़कर थिएटर की दुनिया में आ गए थे और नाटकों में काम करना शुरू किया। साल 2013 में राजीव सिद्धार्थ ने थ्रिलर टीवी सीरीज 24 में काम किया और छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखे। फिल्मों में उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म Dil Dosti Etc से शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button