पाकिस्तानी नेता के साथ मोहम्मद यूनुस ने अलापा SAARC का राग, फिर से जिंदा करने की लगाई गुहार

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने एक बार दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय समूह सार्क (SAARC) का राग अलापा है। यूनुस ने गुरुवार 1 जनवरी को पाकिस्तान के संसदीय स्पीकर सरदार अयाज सादिक के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि सार्क की भावना जिंदा है और अच्छी है। उनका बयान ऐसे समय आया जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई नेता ढाका में मौजूद थे। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के आधिकारिक हैंडल से किए गए पोस्ट में यूनुस ने खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में दक्षिण एशियाई देशों की मजबूत उपस्थिति और एकजुटता का जिक्र किया।

यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश की तीन बार की प्रधानमंत्री और दुनिया की दूसरी महिला मुस्लिम राष्ट्राध्यक्ष के प्रति सार्क सदस्य देशों के दिखाए गए सम्मान से वह बहुत प्रभावित हुए। पोस्ट में बताया गया कि पूरे दक्षिण एशिया से उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ढाका में अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, नेपाल के विदेश मंत्री बाला नंदा शर्मा, श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेरथ, मालदीव के उच्च शिक्षा और श्रम मंत्री अली हैदर अहमद और पाकिस्तान से नेशनल असेंबली स्पीकर अयाज सादिक शामिल थे।

यूनुस बोले- जिंदा है सार्क

इसमें आगे कहा गया है कि पाकिस्तान के संसदीय स्पीकर और नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के मंत्रियों ने स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में मुख्य सलाहकार से शिष्टाचार भेंट की। पोस्ट में बताया गया कि बैठकों के दौरान मोहम्मद यूनुस ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) को फिर से जिंदा करने की जरूरत पर जोर दिया। मालदीव के मंत्री अली हैदर के साथ बैठक में यूनुस ने कहा कि ‘हमने कल अंतिम संस्कार में सार्क की सच्ची भावना देखी। सार्क अभी भी जिंदा है।’

सार्क के मजबूत होने की जताई उम्मीद

श्रीलंकाई विदेश मंत्री विजिता हेरथ से यूनुस ने कहा, सार्क कल सक्रिय था। इस दौरान यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर SAARC नेताओं की एक औपचारिक बैठक बुलाने की अपनी कोशिश को भी याद किया। उन्होंने कहा, मैं सार्क नेताओं के बीच छोटी सी मुलाकात करवाना चाहता था। इसके साथ ही उम्मीद जताई कि SAARC दक्षिण एशिया में दो अरब लोगों के लिए फिर से एक सार्थक मंच के रूप में फिर से मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button