शराब घोटाला: सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड आज खत्म, कोर्ट में होंगी पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया की 14 दिन की न्यायिक रिमांड आज समाप्त हो रही है। रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौम्या चौरसिया को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद तीन दिन की रिमांड पर लेने के बाद शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
सौम्या चौरसिया के बयान के आधार पर ईडी ने ईओडब्ल्यू के एक अन्य मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी आयुक्त और निलंबित आईएएस अधिकारी निरंजन दास को भी गिरफ्तार किया है। निरंजन दास को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।इस मामले में ईडी मंगलवार को अपनी फाइनल चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, जिसमें करीब 2880 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का खुलासा किया गया है। अब इस प्रकरण में ट्रायल होना है, हालांकि ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं हुई है।छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की जांच ईडी द्वारा की जा रही है। ईडी ने इस संबंध में एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें 3200 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया गया है। जांच में सामने आया है कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया। इस मामले में राजनेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।





