बिहार में ‘सिरकटा’, 5 दिन बाद भी बदबू नहीं और बिल्कुल ताजा… अब तो पुलिस भी हैरान

सीतामढ़ी: जिला पुलिस ने पांच दिन बाद एक अगवा शख्स के कटे सिर को बरामद कर लिया है। खास बात यह है कि पांच दिन बाद भी कटे सिर से कोई बदबू महसूस नहीं की गई है। कटा सिर ऐसा दिख रहा था, जैसे हत्या हुए ज्यादा समय नहीं हुआ हो। पांच दिन बाद भी कटे सिर से बदबू के नहीं आने ने पुलिस और आमजन को सकते में डाल दिया है। वहीं, यह मामला पुलिस के लिए गंभीर पहेली बन गया है। इस तरह की जिले में संभवतः पहली घटना है कि अपराधी हत्या के बाद सिर काटकर ले गए हो और पांच दिन बाद भी सिर ताजा दिख रहा हो।
मृतक के घर से कुछ दूरी पर मिला सिर
जिले के बथनाहा प्रखंड की बैरहा बराही पंचायत के वार्ड सदस्य के पति फेकन पासवान की हत्या के ठीक पांचवें दिन रविवार को कटा सिर बरामद किया गया है। मृतक के घर से कुछ दूरी पर केला के बागान से जूट के बोरे में बंद कटा सिर और दोनों पैर के जूते बरामद हुए हैं। पुलिस ने कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई है।




