योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

कोरबा। कलेक्टर  कुणाल दुदावत ने आज जनपद कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा के सभाकक्ष में खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोड़ी उपरोड़ा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चिन्हित ब्लॉक हैए इसलिए सभी विभाग अपने.अपने सूचकांकों में बेहतर उपलब्धि सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  दिनेश नागए सहायक कलेक्टर  क्षितिज गुरभेलेए एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा  मनोज बंजारे सहित विभागीय अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर  दुदावत  ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए खाद्य निरीक्षकों को सभी राशन दुकानों में गुणवत्तापूर्ण चावल भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ताहीन चावल की शिकायत किसी भी स्थिति में नहीं आनी चाहिए तथा इसके लिए नियमित फील्ड विजिट अनिवार्य रूप से की जाए।पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसी भी पंचायत में पेंशन भुगतान से संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए। पंचायत सचिवों के माध्यम से 59 एवं 64 वर्ष आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों का सर्वे कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गएए ताकि आयु पूर्ण होते ही पेंशन प्रारंभ हो सके। साथ ही जन्म.मृत्यु पंजीयन के दौरान मृत्यु की स्थिति में विधवा पेंशन के प्रकरण प्राथमिकता से तैयार कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।दिव्यांगजनों के संबंध में कलेक्टर ने सभी पंचायतों में सर्वे कर पात्र दिव्यांगों को समय पर सहायक उपकरण उपलब्ध कराने तथा प्रमाण पत्र से वंचित दिव्यांगों को चिन्हित कर प्रमाण पत्र बनवाने व सहायक उपरकण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने   किसानों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने साथ ही जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा पीवीटीजी आवासों में भी योजना का लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों के रिजल्ट की समीक्षा कर  प्रभावी कार्य योजना से परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीईओ को कमजोर परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों के लिए निर्धारित कार्ययोजना को जल्द से जल्द ऐसे विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शत प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन रिजल्ट सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएँ। इसके अलावा सभी एकलव्य विद्यालयों में भी रिजल्ट सुधारने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं का आमजन तक प्रभावी और गंभीरता से लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीडी स्क्रीनिंग का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी सीएचओ एवं आरएचओ की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा.निर्देश देने पर जोर दिया। साथ ही हाई.रिस्क प्रेग्नेंसी की समय पर जांच करानेए टीबी उन्मूलन अभियान के तहत लक्षित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर लाभ सुनिश्चित करने और टीबी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कॉल सेंटर संचालित करने के निर्देश भी दिए गए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार का शत.प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करानेए शौचालय निर्माण के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा नए आंगनबाड़ी भवनों में रनिंग वाटर की व्यवस्था के साथ निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कुपोषण मुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों को सर्टिफिकेशन हेतु प्रस्ताव भेजने और कार्यकर्ता.सहायिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कराने को कहा गया।कलेक्टर ने कृत्रिम गर्भाधान लक्ष्य प्राप्त करने हेतु पशुपालकों को प्रेरित करनेए किसानों के आधार सीडिंग एवं केसीसी निर्माण के लक्ष्यों को पूर्ण करने तथा राजस्व एवं वन पट्टा धारकों का शत.प्रतिशत केसीसी बनाने के निर्देश दिए। बीसी सखी को सक्रिय कर पंचायतवार दिवस निर्धारणए मनरेगा मजदूरी भुगतान व महतारी वंदन योजना की राशि निकालने में ग्रामीणों को सहयोग करने तथा बैंकिंग लेनदेन बढ़ाने पर जोर दिया।

जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूर्णता वाले ग्रामों का चयन कर शीघ्र घर.घर नल जल पहुँचानेए धान खरीदी की सतत निगरानी रखनेए रकबा संशोधन संबंधी हेल्पलाइन नंबर का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार करनेए पीएम आवास के अप्रारंभ कार्य शीघ्र शुरू करानेए नर्सरियों में पौधों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पीएम धन.धान्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए गए।कलेक्टर ने सभी विभागों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए अधिकतम आमजन को लाभान्वित करने के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button