भोपाल के हर्ष की मसूरी में कार्डियक अरेस्ट से मौत:पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

भोपाल के 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष बिजोरे की मसूरी में कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रविवार को पीएम के बाद बॉडी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हर्ष बड़ी बहन के बाद परिवार का इकलौता बेटा था और करीब तीन सालों से दिल्ली गुणगांव में रहकर प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा था।
2026 में कंपनी स्विच करने की प्लानिंग पूर्व से थी। उसके पिता जितेंद्र बिजौरे रानी कमलापति स्टेशन पर टिकिट रिजर्वेशन डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं। बताया कि दिसंबर महीने में हर्ष ने जॉब से रिजाइन दे दिया था।
नए साल में नई जॉब करने का संकल्प उसने पहले से ले रखा था। 30 दिसंबर तक उसने नौकरी की और 1 जनवरी को कंपनी में साथ काम करने वाली महिला मित्रों व एक युवक के साथ मनाली घूमने गया। दोनों महिला मित्र ऑफिस में ही साथ जॉब करती थीं।
हमारी हर रोज ही बात होती थी, वह मुझ से कुछ नहीं छिपाता था। उसने कहा था पापा लौटने के बाद नई जॉब सर्च करूंगा। अचानक हर्ष की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। हालांकि परिवार को उसकी मौत पर किसी प्रकार का संदेह नहीं है।
मर्ग इंटीमेशन में मसूरी पुलिस ने क्या दर्ज किया 3 जनवरी 2026 को समय करीब 10:54 बजे एमडीटी 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि होम स्टे “Zen Den”, पेट्रोल पम्प के निकट, मसूरी झील, मसूरी के रूम नंबर–102 में ठहरे एक युवक की तबीयत खराब है। उसका शरीर अकड़ा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही चौकी बार्लोगंज से चौकी प्रभारी मय चीता पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर 108 एम्बुलेंस की मेडिकल टीम पहले से मौजूद थी, जिनके द्वारा उक्त युवक को परीक्षण उपरांत मृत घोषित किया गया। मृतक का नाम हर्ष बिजोरे पुत्र विजेंद्र बिजोरे, निवासी H-16 अशोक गार्डन, वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी भोपाल है।
दोस्त विशाल ने दी थी पुलिस को सूचना मसूरी पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि विशाल कुमार, स्वाति, भावना वर्मा के साथ 1 जनवरी 2026 को मसूरी आया था। दोस्त भावना वर्मा का जन्मदिन था, जिसे सभी ने साथ में मनाया। जन्मदिन समारोह के बाद हर्ष रात करीब 11 बजे अपने रूम नंबर–102 में सोने चला गया था।
अगले दिन 3 जनवरी की सुबह दोस्त विशाल नाश्ता लेकर उसे उठाने उसके कमरे में गया, तो उसने पाया कि मृतक का शरीर अत्यधिक ठंडा था। बॉडी में कोई हलचल नहीं थी। विशाल ने इसकी सूचना डॉयल 112 पर दी।





