यश के साथ Toxic में कार वाला सीन करने वाली हसीना नताली बर्न नहीं, कोई और निकली, जानिए कौन है ये हुस्नपरी!

यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही लगभग हर दर्शक, नेटिजन या ‘केजीएफ’ स्टार का फैन उस वायरल हसीना के बारे में जानने के लिए बेताब है जिसने यश के साथ कार में स्टीमी सीन किया है। टीजर वीडियो में, यश यानी राया अपने नफरत करने वालों पर कहर बरपाने से पहले कार में कुछ सीन्स करता है। वायरल हुई ‘टॉक्सिक गर्ल’ ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं और दर्शकों के मन में यह सवाल उठने लगे कि आखिर वो कौन है।
‘टॉक्सिक‘ के टीजर ने सभी प्लेटफॉर्म्स पर 20 करोड़ व्यूज पार कर लिया है। इसके एक दिन बाद ही, कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि वो हसीना हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न हैं। नताली को सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता मिलने के कुछ ही घंटों बाद, ‘टॉक्सिक’ की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने उस एक्ट्रेस का खुलासा करने का फैसला किया, जिसने यश के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।
गीतू मोहनदास ने बताया कौन है ‘टॉक्सिक’ की कार वाली एक्ट्रेस
गीतू मोहनदास ने मीडिया रिपोर्ट्स देखीं और असली ‘टॉक्सिक गर्ल’ का खुलासा करने का फैसला किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बीट्रिज टौफेनबैक को ‘कब्रिस्तान गर्ल’ बताया। बीट्रिज की फोटो शेयर करते हुए गीतू ने लिखा, ‘यह खूबसूरत लड़की मेरी ‘कब्रिस्तान गर्ल’ बीट्रिज टौफेनबैक है।’
बीट्रिज टौफेनबैक कौन हैं?
बीट्रिज टौफेनबैक सोशल मीडिया पर बहुत कम नजर आती हैं और उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट रखा हुआ है। हालांकि, फिल्म ‘सैयारा’ के एक्टर शान ग्रोवर उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, और यही उनके बारे में एकमात्र जानकारी है। बीट्रिज के इंस्टाग्राम पर 56 पोस्ट हैं, 1,855 फॉलोअर्स हैं और वह सिर्फ 1,825 लोगों को फॉलो करती हैं। कुछ खबरों के अनुसार बीट्रिज ब्राजील की रहने वाली हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
‘धुरंधर 2’ से भिड़ेगी यश की ‘टॉक्सिक’
‘KGF चैप्टर 2’ (2022) की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, यश फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, नयनतारा, कियारा आडवाणी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया भी हैं। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका मुकाबला रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर पार्ट 2: रिवेंज’ से होगा।





