अर्चना पूरन सिंह का हाथ नहीं हो पाएगा पहले जैसा, कलाई टूटी तो हुई ये दुर्लभ बीमारी, रोईं एक्ट्रेस

साल 2025 अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार के लिए काफी खास रहा और कुछ परेशानियां भी रहीं। जहां अर्चना और परमीत सेठी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, तो वहीं बेटे आर्यमान की गर्लफ्रेंड से सगाई भी हो गई। हालांकि, खुद अर्चना एक ऐसी दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गईं, जिसकी वजह से उनका एक हाथ फिर पहले जैसा नहीं हो सकेगा। इस बारे में अर्चना के दूसरे बेटे आयुष्मान ने लेटेस्ट व्लॉग में बताया। बेटे ने जो अर्चना और परिवार को जो ट्रिब्यूट दिया, उससे एक्ट्रेस अपने आंसू रोक नहीं सकीं और रोने लगीं।
अर्चना पूरन सिंह और उनका परिवार इस वक्त लंदन में छुट्टियां मना रहा है। बेटे आर्यमान के बर्थडे को स्पेशल बनाने और उन्हें खास तोहफा देने के बाद अर्चना ने वहां की लोकल डिशेज ट्राई करने का फैसला किया। लेकिन इससे पहले बेटे आयुष्मान ने अर्चना एंड फैमिली को एक ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख अर्चना इमोशनल हो गईं। वीडियो में आयुष्मान ने बताया कि परिवार ने साल 2025 में क्या कुछ अचीव किया और क्या कुछ देखा।
अर्चना के बेटे ने फैमिली को दिया ट्रिब्यूट, रोईं एक्ट्रेस
आयुष्मान सेठी ने बताया कि उन्हें मॉम अर्चना के अलावा दादा-दादी, भाई-पापा और अपने कुत्तों पर गर्व है। आयुष्मान ने पापा परमीत सेठी की तारीफ की क्योंकि व्लॉग बनाने का आइडिया उन्होंने ही दिया था। साथ ही 60 साल की उम्र में यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए भी उनकी तारीफ की। इसके बाद आयुष्मान ने मॉम अर्चना पूरन सिंह के बारे में बात की और बताया कि साल 2025 में एक फिल्म के सेट पर वह घायल हो गई थीं।





