दिसंबर में डेट म्यूचुअल फंड से 1.32 लाख करोड़ की भारी निकासी, क्या होने वाला है?

नई दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते दिसंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 6% गिरकर 28,054 करोड़ रुपये रहा। वहीं छोटे निवेशकों ने SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश का नया रेकॉर्ड बना दिया है। AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंडस्ट्री की कुल संपत्ति भी नवंबर के 80.80 लाख करोड़ रुपये से घटकर दिसंबर में 80.23 लाख करोड़ रुपये रह गई। इसकी सबसे बड़ी वजह Debt स्कीम्स से बड़े पैमाने पर पैसा निकाला जाना रहा।

SIP का जादू कायम

दिसंबर में SIP के जरिए निवेश 31,000 करोड़ रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह नवंबर में 29,445 करोड़ रुपये था। आनंद राठी वेल्थ के जॉइंट CEO फिरोज अजीज ने बताया कि साल 2025 में कुल SIP निवेश 3.34 लाख करोड़ रुपये रहा, जो दिखाता है कि लोग भरोसेमंद निवेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button