एक्सपोर्ट बंद हुआ तो कारखाने कैसे चलेंगे? 500% टैरिफ से अपैरल इंडस्ट्री में हड़कंप

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगा रखा है लेकिन आगे इसमें 10 गुना बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर 500% टैरिफ लगाने के एक विधेयक को हरी झंडी दे दी है जो रूस से तेल खरीद रहे हैं। इनमें भारत के साथ-साथ चीन और ब्राजील भी शामिल हैं। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे खासकर भारत के कपड़ा उद्योग को काफी नुकसान हो सकता है। भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में पतझड़-सर्दियों के मौसम के लिए उत्पादन शुरू कर दिया है। लेकिन 500% टैरिफ का खतरा उन्हें पटरी से उतार सकता है।

कॉटन टेक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन विजय अग्रवाल ने कहा, "जो खरीदार पहले भारत में कुछ ऑर्डर भेजने के बारे में सोच रहे थे, वे अब आना नहीं चाहते। उन्होंने हमें लिखना शुरू कर दिया है, पूछ रहे हैं कि अगर यह 500% टैरिफ लगाया गया तो क्या होगा, कौन गारंटी लेगा।" यह उद्योग पहले से ही दबाव में है। पिछले अगस्त में अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था। इसके कारण भारी छूट देनी पड़ी, घरेलू ब्रांडों का रुख करना पड़ा और पड़ोसी देशों के रास्ते निर्यात ऑर्डर भेजने पड़े।

अमेरिका को एक्सपोर्ट

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने 37 अरब डॉलर का कपड़ा और परिधान निर्यात किया, जिसमें से 28-30% अमेरिका को गया। जब से अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाया है, उद्योग मुश्किल से ही टिक पा रहा है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री के अनुसार अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान अपैरल एक्सपोर्ट में मामूली 2.28% की वृद्धि हुई जबकि टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में 2.27% की गिरावट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button