​5 धाकड़ बल्लेबाज जिनके नाम वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन, 5 विकेट हॉल भी ले चुके​

​वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाना बड़ी उपलब्धि होती है। अभी तक सिर्फ 15 बल्लेबाजों के नाम ही इस फॉर्मेट में 10 हजारे से ज्यादा रन है। इसमें सिर्फ कुमार संगकारा के नाम ही विकेट दर्ज नहीं है। उन्होंने कभी गेंदबाजी भी नहीं की। इसके अलावा अन्य 14 ने गेंदबाजी की और विकेट भी छटके। इसमें 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 10 से ज्यादा विकेट हैं। 5 खिलाड़ी वनडे में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। हम आपको उनके बारे में बताते हैं। ​

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैच में 13430 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड दमदार है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 323 विकेट लिए हैं। इस दौरान चार बार मैच में 5 विकेट झटके। उनका बेस्ट स्पेल 29 रन देकर 6 विकेट है।

सचिन तेंदुलकर

वनडे में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी के साथ ही सचिन बेहतरीन गेंदबाजी भी थे। वह ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनों डालते थे। उन्होंने करियर में 154 विकेट लिए और दो बार मैच में 5 विकेट हासिल किए।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 1999 में वनडे डेब्यू किया था। उनके नाम इस फॉर्मेट में 10480 रन हैं। अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से गेल ने 167 बल्लेबाजों का शिकार भी किया। उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर 5 विकेट रहा।

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं। 328 मुकाबलों में उन्होंने 11579 रन बनाने के साथ 273 विकेट लिए। कैलिस ने दो बार 5 विकेट हॉल लिया और उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट रहा।

सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम वनडे में 100 विकेट हैं। वह मध्यगति से गेंदबाजी करते थे। 11363 रन बनाने वाले गांगुली ने दो बार मैच में 5 विकेट लिए हैं। 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button