मेरठ में स्मार्ट मीटर को लेकर बवाल, बिजली विभाग की टीम को मोहल्‍ले वालों ने खदेड़ दिया, धक्का-मुक्की

मेरठ: थाना कोतवाली क्षेत्र के मोरीपाड़ा इलाके में बिजली विभाग की ओर से नए मीटर लगाने पहुंची टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने टीम के साथ गाली-गलौज की और डंडों से पीटने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की कर इलाके से बाहर खदेड़ दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, बिजली विभाग इस मामले पर जानकारी ने होने की बात कहते हुए बचता नजर आ रहा है।

मीटर लगाने वाली टीम का आरोप है कि इस पूरे हंगामे के पीछे क्षेत्र का लाइनमैन हरीश की अहम भूमिका है। लाइनमैन ने न सिर्फ लोगों को टीम के खिलाफ भड़काया, बल्कि खुद भी आगे बढ़कर टीम को धक्का देते हुए इलाके से बाहर निकाल दिया। वहीं, लाइनमैन हरीश का कहना है कि मामला बिगड़ते देख उन्होंने टीम को सुरक्षित निकालने में मदद की है।

क्‍या बोले एसडीओ

इस मामले को लेकर जब एनबीटी ने क्षेत्र के एसडीओ से बात की तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा कि मीटर लगाने का काम एक निजी कंपनी कर रही है, इसलिए उसी से बात की जाए। कंपनी की ओर से उन्हें किसी भी तरह की शिकायत या घटना की जानकारी नहीं दी गई है। लाइनमैन द्वारा जनता को भड़काने के सवाल पर एसडीओ ने कहा कि बिजली घर के लाइनमैन उनके अधीन नहीं आते, उन्हें 11 केवी टीएल वाले देखते हैं। इस पूरे प्रकरण पर अंतिम जानकारी एमडी पावर ही दे सकते हैं।

हिंदू बहुल इलाकों में हो रहा सबसे ज्‍यादा विरोध

दूसरी ओर, मीटर लगाने वाली टीम ने कई गंभीर खुलासे किए हैं। टीम का कहना है कि कई घरों में पहले से लगे मीटरों की सील टूटी हुई मिली है, जिससे उन्होंने बिजली चोरी की आशंका भी जताई है। टीम ने यह भी आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा विरोध हिंदू बहुल इलाकों में देखने को मिल रहा है, जबकि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोग बिना किसी विवाद के मीटर लगवाने में सहयोग कर रहे हैं।इस पूरे प्रकरण में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। वह कार्रवाई करेंगे। सरकारी कर्मचारी के साथ किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टीम के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button