‘RJD में क्या गाली देने की छूट?’ सांसद सुरेंद्र यादव पर भड़का NDA, कहा- कार्रवाई करें लालू

पटना: बिहार में जहानाबाद के राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर बुरी तरह घिर गए हैं। विधानसभा चुनाव में मन मुताबिक परिणाम न मिलने से नाराज सांसद ने न केवल आम जनता को अपशब्द कहे, बल्कि यादव समाज के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। एनडीए ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सांसद पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या राजद में गाली देने की छूट मिली है: जदयू

सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के वीडियो को लेकर जेडीयू ने राजद पर कड़ा प्रहार करते किया है। जेडीयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘क्या आरजेडी ने इस तरह के बिगड़ैल सांसद को गाली देने की छूट दे रखी है। अगर नहीं तो लालू यादव अपने सांसद सुरेंद्र प्रसाद पर कार्रवाई करें।’नीरज कुमार ने कहा कि सुरेंद्र यादव का जो वीडियो सामने आया है, उससे एक सच को स्वीकारा गया है कि अब लालू यादव और तेजस्वी यादव का अब यादवों पर एकाधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में अब कानून का राज है। ऐसी धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

सांसद पर कार्रवाई करें लालू यादव: बीजेपी की मांग

वहीं बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। रामकृपाल यादव ने कहा कि यादव का मतलब क्या लालू यादव या सुरेंद्र यादव है। उनको जो वोट मिला वो भी यादवों का ही मिला। उनके वोट से ही सुरेंद्र यादव सांसद बने। उनके बेटे ने चुनाव लड़ा और हार गए। लेकिन वहां भी जीता तो यादव भी था। उन्होंने लालू यादव से सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई करने की मांग गी।

क्या है सुरेंद्र प्रसाद यादव का मामला?

रविवार (11 जनवरी) को सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान जब स्थानीय जनता ने उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछे, तो सांसद अचानक भड़क उठे। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों को संबोधित किया। वीडियो में वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘यहां से सिर्फ 15 हजार वोट उसको दे दिया, ऐसे में हम क्या करेंगे।’ सांसद सुरेंद्र यादव ने बातचीत के दौरान कुछ स्थानीय लोगों के नाम लेकर उन्हें गंदी गालियां दीं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर कोई विपक्ष को वोट दे रहा है, ऐसे में वे कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने अंत में ‘अगली बार देख लेने’ की धमकी भरे अंदाज में बात खत्म की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button