‘सचिन-वीरू से बड़ा प्लेयर है शहजाद’ पाक स्टार के दावे पर अकमल बोला- हंसी नहीं थम रही

इस्लामाबाद: दो देश के क्रिकेटरों के बीच तुलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह तुलना अमूमन एक ही स्तर के दो प्लेयर्स के बीच होती है। भारत-पाकिस्तान की ही बात करें तो सुनील गावस्कर से बेहतर जावेद मियांदाद को बताना या इंजमाम उल हक को सचिन तेंदुलकर से बड़ा प्लेयर बताना, पाकिस्तानियों की आम आदत रही है। मियांदाद और इंजमाम भी अपने समय के बड़े क्रिकेटर रहे हैं। ऐसे में ये तुलना कभी विवाद का कारण नहीं बनी, लेकिन अब पाकिस्तानी ओपनर साहिबाजादा फरहान ने ऐसी तुलना कर दी है कि आप भी सुनकर हंस पड़ेंगे। फरहान ने एक ऐसे क्रिकेटर को ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर और ‘मुल्तान के सुल्तान’ वीरेंद्र सहवाग से भी बड़ा प्लेयर बताया है, जिसके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन भी दर्ज नहीं हो सके हैं।जी हां, निश्चित ही ये पढ़कर आपका दिमाग घूम गया होगा, लेकिन पाकिस्तान के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने ऐसी ही तुलना की है, जिसमें उसने पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद को सचिन-सहवाग, सईद अनवर, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से ऊपर का बल्लेबाज बताया है। फरहान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर बासित अली और कामरान अकमल जैसे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने ही फरहान का मजाक उड़ाया है। बासित ने तो फरहान के पागल हो जाने तक की बात कही है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस भी इस तुलना पर फरहान की हंसी उड़ा रहे हैं।

‘पागल हो गया है फरहान’

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने एक यूट्यूब चैनल ‘द गेम प्लान’ पर हाथ जोड़कर कहा,’ये वीडियो झूठा है। सौ फीसदी झूठा है। साहिबजादा फरहान पागल नहीं हो गया है कि उसने अहमद शहजाद को सचिन तेंदुलकर के ऊपर चुना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह टॉपिक बंद किया जाए।’ बासित ने आगे कहा,’मैं आप सभी से वादा करता हूं कि जब भी मैं साहिबजादा फरहान से मिलूंगा तो उससे पूछूंगा कि क्या तुम उस दिन अपने होश में थे? मैं वादा करता हूं। जब भी कोई आपसे फरहान के इस चयन पर कुछ पूछे तो कहना कि बासित और कामरान अकमल आपसे माफी मांगते हैं।’

‘वीडियो देखकर हंसी नहीं थम रही’

इसी यूट्यूब वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने तो फरहान का जमकर मजाक उड़ाया है। अकमल फरहान का वीडियो देखकर हंसी ही नहीं रोक पा रहे थे। उन्होंने कहा कि जो भी यह वीडियो देख रहा होगा, उसकी हंसी नहीं थम रही होगी। उन्होंने कहा,’वह (फरहान) एक क्रिकेटर हैं, उन्हें सोचना चाहिए। उन्होंने अपने आयडल के बारे में बताया है, लेकिन यह कहना कि अहमद शहजाद सईद अनवर और सचिन तेंदुलकर से भी बढ़िया हैं। ये सही नहीं है। यह ठीक है कि वे ऐसा सोचते हैं, लेकिन उन्हें अपना जवाब सही तरीके से देना चाहिए। हम साहिबजादा से इस गलती के लिए माफी की मांग करते हैं।’

जिस शहजाद की हो रही बात, उसका ऐसा है रिकॉर्ड

साहिबजादा फरहान ने जिस अहमद शहजाद को सचिन और सहवाग से ऊपर बताया है, उसका रिकॉर्ड जानकर ही आपकी हंसी छूट जाएगी। शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 6 साल में 13 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उसने 3 शतक के साथ 982 रन बनाए थे। वनडे में उसने 81 मैच में 6 शतक और 14 फिफ्टी के साथ 2605 रन बनाए थे, जबकि 59 टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 7 फिफ्टी के साथ उसके खाते में 1471 रन दर्ज हुए थे। साल 2018 में उस पर ड्रग टेस्ट में फेल होने के लिए बैन लगा था, जिसके बाद उसकी टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी तो हुई, लेकिन फिर बाहर हो गया। इसके बाद वह कभी पाकिस्तानी टीम में नहीं लौट पाया है।

साहिबजादा एशिया कप में भी फंसा था विवाद में

साहिबजादा फरहान पाकिस्तान का वही क्रिकेटर है, जो एशिया कप 2025 में भी विवाद में फंसा था। फरहान ने भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाने के बाद बैट को एके 47 राइफल की तरह करते हुए जश्न मनाया था। इसके लिए बाद में उसे आईसीसी से चेतावनी भी मिली थी। फरहान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उसके नाम पर 917 रन दर्ज हुए हैं। इनमें उसने 8 फिफ्टी लगाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button