‘धुरंधर’ एक्ट्रेस सौम्या टंडन वोट डालने के लिए बूथों पर भटकीं, वोटर लिस्ट से गायब हुआ नाम

‘भाभी जी घर पर हैं!’ और ‘धुरंधर’ फिल्म की एक्ट्रेस सौम्या टंडन बीते गुरुवार को मुंबई में हुए BMC चुनावों में वोट डालने गई थीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन वोटर डिटेल्स वैरिफाई करने के बावजूद एक्ट्रेस को दो मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला। इस वजह से उन्हें कई बूथों पर दर-दर भटकना पड़ा।सौम्या टंडन ने ANI से बात करते हुए बताया कि ऑनलाइन अपने मतदान केंद्र की जानकारी देख ली थी। वहां पर जो निर्देश दिए गए थे, उसका पालन करने बाद भी कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई। जब वो मतदान केंद्र पर पहुंचीं तो उन्हें दूसरे बूथ पर भेज दिया गया, जबकि डिजिटली उनकी डिटेल्स की पुष्टि हो चुकी थी।
सौम्या को बूथ पर भटकना पड़ा
‘धुरंधर’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं वोट डालने गई थी और मैंने ऑनलाइन डिटेल्स भी चेक कर ली थी। मेरे घर के नीचे एक बूथ था,जहां लोग मेरी मदद करने के लिए बैठे थे। वे मुझे बूथ या जगह के बारे में बताने लगे। उन्होंने कहा कि मुझे इस जगह पर आना होगा।’उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने ऑनलाइन स्क्रीनशॉट ले लिया था, लेकिन जब मैं यहां आई तो वे मुझे किसी दूसरी जगह भेज रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि ऑनलाइन मेरी लोकेशन कहीं और दिख रही है।’
‘समझ नहीं आ रहा ये कंफ्यूजन क्यों है!’
सौम्या ने आगे बताया कि उन्हें पहले किसी और जगह जाने के लिए कहा गया था। वो बोलीं, ‘आज जब मैंने ऑनलाइन चेक किया तो मुझे डालमिया कॉलेज जाने के लिए कहा गया था। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये कंफ्यूजन क्यों है! ऑनलाइन अपना नाम चेक करने के बाद जब मैं यहां पहुंचीं तो उन्होंने मुझे बताया कि किसी और जगह जाना होगा।’
वोट के लिए शूटिंग पर नहीं गईं सौम्या
सौम्या ने आगे कहा, ‘मैं वोट देना चाहती हूं। ये मेरा अधिकार है और मेरा कर्तव्य है। इसलिए मुझे वोट देना ही होगा। आज मैं वोट देने के लिए शूटिंग पर नहीं गई। लेकिन देखते हैं कि मेरा नाम लिस्ट में है या नहीं।’





