कानपुर के थाने में होमगार्ड को धक्का देकर चांदी चोर फरार, महिला सिपाही समेत दो पर केस दर्ज

कानपुर: यूपी के कानपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। कानपुर में ज्वेलर्स की शॉप से तीन किलोग्राम चांदी चोरी में पकड़ा गया चोर गुजैनी थाने से फरार हो गया। होमगार्ड उसे हवालात से निकालकर बाथरूम लेकर जा रहा था। इस दौरान वह धक्का देकर भाग निकला।
पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े लेकिन वह कच्ची बस्ती के रास्ते से होकर भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। थाना प्रभारी की तहरीर पर लापरवाही बरतने में जीडी मुंशी के पद पर तैनात महिला सिपाही, होमगार्ड और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीसीपी ने महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, गुजैनी के गोपालपुरम सोसायटी निवासी गौरव वर्मा की जरौली फेस-2 में बालाजी ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। बीते 14 दिसंबर की रात तीन नकाबपोश चोरों ने शटर तोड़ कर चांदी के तीन किलो जेवर चोरी कर लिए थे। पुलिस ने 20 दिसंबर को चोरी का खुलासा करते हुए विशाल गुप्ता और करन को जेल भेजा था। गुजैनी में देर रात वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूमते हुए कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गुरुवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान उसने बाथरूम जाने के लिए कहा। थाने में तैनात होमगार्ड राजकुमार उसे हवालात से निकालकर बाथरूम ले जा रहे थे। कार्यालय के पीछे होमगार्ड उसे लेकर पंहुचा तो चोर ने धक्का दे दिया। होमगार्ड के जमीन पर गिरते ही वह दीवार फांकर कच्ची बस्ती में घुस गया।





