भोपाल की ब्लू-मून कॉलोनी में गंदे पानी को लेकर हंगामा:चार दिन बाद भी पाइप लाइन नहीं सुधारी; सप्लाई होते ही गंदा पानी आने लगा

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान जा चुकी हैं। ऐसे में भोपाल में भी पानी की पाइप लाइन को ढूंढा जा रहा है। साथ ही सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है। इसी बीच गुरुवार को ब्लू मून कॉलोनी में गंदे पानी को लेकर हंगामा हो गया। यहां पर चार दिन बाद भी पाइप लाइन में कोई सुधार नहीं हुआ था। जैसे ही पानी की सप्लाई शुरू हुई, लाइन से गंदा पानी आने लगा।
ब्लू मून कॉलोनी में ही चार दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे थे। जिन्होंने वीडियो कॉल के जरिए नगर निगम कमिश्नर, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से तत्काल सुधार की मांग की थी।
कांग्रेसी कॉलोनी में पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने गुरुवार को कॉलोनी के लोगों के साथ पानी की सप्लाई शुरू होने का इंतजार किया। शाम को जब नल चालू हुए तो लोगों ने लाइव टेलीकास्ट कर सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर दी। नगर निगम की वाटर सप्लाई शुरू होते ही बेहद गंदा पानी पाइप लाइन ने उगलना शुरू कर दिया।
इस पानी की तस्वीर वायरल करते हुए कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या नगर निगम आयुक्त एवं कलेक्टर इस पानी का इस्तेमाल अपने परिवार के साथ करना चाहेंगे? स्थानीय लोग नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स सहित अन्य सभी शुल्क जमा करते हैं।
बावजूद उन्हें स्वच्छ पानी पीने का अधिकार तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। शुक्ला ने आरोप लगाया है कि इंदौर की भागीरथपुरा की घटना सामने आने के बावजूद स्थानीय प्रशासन किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसके चलते स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
शुक्ला ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो नगर निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान महेश मेहरा, दीपक दीवान, अमित खत्री, अलीमुद्दीन बिल्ले, इरशाद अली, बाबर खान, शाबिद खान आदि मौजूद थे।





