न्यूजीलैंड को लगा बहुत ही तगड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप से अचानक बाहर हुआ ये घातक तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 31 वर्षीय काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है। यह घोषणा न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को की। मिल्ने को SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए खेलते हुए रविवार को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। एक्स-रे में चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई।
काइल जैमीसन खेलेंगे वर्ल्ड कप
जैमीसन, जो पहले से ही भारत में न्यूजीलैंड की सफेद गेंद वाली टीम के साथ थे टूर्नामेंट के लिए यात्रा करने वाले आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे। कोच रॉब वाल्टर ने कहा, ‘हम सभी एडम के लिए बहुत दुखी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और ईस्टर्न केप सनराइजर्स के लिए अपने आठ मैचों में वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिख रहे थे।’
न्यूजीलैंड टीम 6 फरवरी को मुंबई में यूएसए के खिलाफ अपना एकमात्र वार्म-अप मैच खेलेगी। उनका पहला आधिकारिक मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद, 10 फरवरी को इसी मैदान पर यूएई से भिड़ने के बाद, न्यूजीलैंड अहमदाबाद जाएगा। वहां वे 15 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका का सामना करेंगे। न्यूजीलैंड का आखिरी लीग मैच 17 फरवरी को चेन्नई में कनाडा के खिलाफ होगा। टीम इस बार लीग चरण से आगे बढ़ने की उम्मीद कर रही है, क्योंकि 2024 में वे ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहे थे और अफगानिस्तान तथा वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था।





